ETV Bharat / state

15 दिन में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, सीएम ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : May 10, 2021, 12:23 AM IST

एमपी के भोपाल में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1000 बेड के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर 15 दिनों में तैयार किया गया है.

bhopal covid care center
भोपाल कोविड केयर सेंटर

भोपाल। कोरोना कहर के बीच बीजेपी ने भोपाल में एक हजार बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. कोविड सेन्टर को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां 60 बेडों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए हैं.

मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा.

मरीजों को सुनाया जाएगा गायत्री मंत्र
कोविड केयर सेंटर पर एलोपैथिक इलाज के अलावा आयुर्वेदिक इलाज भी दिया जाएगा. इसके अलावा यहां मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए योग भी कराया जाएगा. कोविड केयर सेंटर में मरीजों को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय भी सुनाया जाएगा, ताकि मरीजों में सकारात्मक विचार बनें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ही ऐसा संगठन है, जो कठिन समय के दौर में सेवा के लिए आगे आता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 78000 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

15 दिनों में तैयार किया सेंटर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 15 दिनों में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने पर भोपाल टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर का नाम माधव सेवा केंद्र नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का संक्रमित लोगों को सुविधा देने की कड़ी में एक प्रयास है.

सेंटर पर 22 से ज्यादा बनाये वार्ड
कोविड केयर सेंटर में वार्डों के नाम स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्तों के नाम पर रखे गए हैं. 1000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में 22 से ज्यादा वार्ड बनाये गए हैं. हर वार्ड में आधुनिक कूलर की व्यवस्था की गई है. ताकि मरीजों को गर्मी का सामना न करना पड़े. दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ गर्मी का प्रकोप भी जारी है.

5 जिलों में खुलेंगे 350 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर, केंद्र से मिली मदद

महिलाओं के लिये बनाये अलग वार्ड
कोविड केयर सेंटर में महिलाओं के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. इन वार्डों के नाम रानी लक्ष्मी बाई और कमलापति दिए गए हैं. कोविड सेंटर में मरीजों की टॉयलेट की शिकायत को दूर करने के लिए आधुनिक टॉयलेट भी बनाये गए हैं. सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए फल और पौष्टिक खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा.

भोपाल। कोरोना कहर के बीच बीजेपी ने भोपाल में एक हजार बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. कोविड सेन्टर को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां 60 बेडों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए हैं.

मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा.

मरीजों को सुनाया जाएगा गायत्री मंत्र
कोविड केयर सेंटर पर एलोपैथिक इलाज के अलावा आयुर्वेदिक इलाज भी दिया जाएगा. इसके अलावा यहां मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए योग भी कराया जाएगा. कोविड केयर सेंटर में मरीजों को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय भी सुनाया जाएगा, ताकि मरीजों में सकारात्मक विचार बनें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ही ऐसा संगठन है, जो कठिन समय के दौर में सेवा के लिए आगे आता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 78000 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

15 दिनों में तैयार किया सेंटर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 15 दिनों में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने पर भोपाल टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर का नाम माधव सेवा केंद्र नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का संक्रमित लोगों को सुविधा देने की कड़ी में एक प्रयास है.

सेंटर पर 22 से ज्यादा बनाये वार्ड
कोविड केयर सेंटर में वार्डों के नाम स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्तों के नाम पर रखे गए हैं. 1000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में 22 से ज्यादा वार्ड बनाये गए हैं. हर वार्ड में आधुनिक कूलर की व्यवस्था की गई है. ताकि मरीजों को गर्मी का सामना न करना पड़े. दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ गर्मी का प्रकोप भी जारी है.

5 जिलों में खुलेंगे 350 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर, केंद्र से मिली मदद

महिलाओं के लिये बनाये अलग वार्ड
कोविड केयर सेंटर में महिलाओं के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. इन वार्डों के नाम रानी लक्ष्मी बाई और कमलापति दिए गए हैं. कोविड सेंटर में मरीजों की टॉयलेट की शिकायत को दूर करने के लिए आधुनिक टॉयलेट भी बनाये गए हैं. सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए फल और पौष्टिक खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मरीजों के इलाज और देखरेख के लिए 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.