ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने चार मंत्रियों से की वन-टू-वन चर्चा, वित्त मंत्री से पूछा-कैसे भरेगा खजाना ? - अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अलग-अलग विभागों का रिपोर्ट कार्ड लेना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को सीएम ने चार विभागों के मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा की.

CM Shivraj Singh Chauhan had one-to-one discussion with four ministers
सीएम शिवराज ने चार मंत्रियों से की वन-टू-वन चर्चा
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 10:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 4 मंत्रियों के साथ मंत्रालय में वन-टू-वन चर्चा की है. कोरोना के पहले मुख्यमंत्री समय-समय पर अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से चर्चा करते थे लेकिन कोरोना के बाद ये सिलसिला रुक गया था. अब फिर से सीएम ने ये सिलसिला शुरू किया है. इस क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव से वन-टू-वन चर्चा की और उनके विभागों का रिपोर्ट कार्ड देखा.

खाली खजाना भरने पर वित्त मंत्री से चर्चा

सीएम से मुलाकात की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने बताया कि सीएम ने कोरोना से खाली हुए खजाने को भरने को लेकर प्लान पूछा, इसके अलावा सीएम (Finance Minister) ने आबकारी विभाग, कमर्शियल टैक्स, जीएसटी के साथ अन्य विभागों के जरिए कमाई को बढ़ाने के मामलों पर भी चर्चा की. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने बताया कि सीएम ने वाणिज्य कर विभाग के जीएसटी की वसूली करने के प्लान पर भी चर्चा की. मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने सीएम के सामने वित्त विभाग का रोडमैप भी पेश किया.

खाली खजाना भरने पर वित्त मंत्री से चर्चा

चिकित्सा शिक्षा विभाग का जाना रोडमैप

इसके अलावा सीएम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister) विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों के बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में चर्चा हुई. चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister) विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने सीएम को बताया कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की लगातार कोशिश हो रही है. इसमें अस्पतालों में बेड बढ़ाना, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसीयू, चिल्ड्रन आईसीयू की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा मंत्री सारंग ने सीएम को जानकारी दी कि डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था कर उनके प्रशिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था की भी तैयारी विभाग कर रहा है. मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए पीजी कोर्स लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य स्तर पर महामारी के अध्ययन के लिए एपिडेमियोलॉजी का एक-एक रिसर्च सेंटर भी बनाए जाने की योजना है. मंत्री ने सीएम को बताया कि महिलाओं में कैंसर की जांच का विशेष अभियान चलाया जाएगा. मुलाकात में मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल गैस त्रासदी स्मारक बनाने को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली.

चिकित्सा शिक्षा विभाग का जाना रोडमैप

पीएचई मंत्री से की वन-टू-वन चर्चा

इसके अलावा सीएम ने जल संसाधन मंत्री (PHE) बृजेन्द्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) से चर्चा की. मुलाकात में मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) ने सीएम को राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने सीएम को बताया कि इस काम को लक्ष्य से एक साल पहले यानी की 2023 में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा पीएचई मंत्री ने सीएम को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विभागीय रोड मैप पर किए गए काम की भी जानकारी दी.

पीएचई मंत्री से की वन-टू-वन चर्चा

21 जून से हर दिन में लगाए जाएंगी 10 लाख वैक्सीन, अक्टूबर तक पूरा होगा 18+ का वैक्सीनेशन

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह से की चर्चा

सीएम ने मंत्रालय में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री (Scheduled Castes Welfare Minister) मीना सिंह (Meena Singh) से वन-टू-वन चर्चा की. इस दौरान मंत्री मीना सिंह ने अनुसूचित जाति-जनजाति की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी सीएम को दी. चर्चा के दौरान मंत्री मीना सिंह (Meena Singh) ने सीएम को बताया कि सरकारी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है और योजनाओं के प्रति लोगों के रुख की जानकारी भी सीएम को दी. चर्चा के दौरान सीएम ने मंत्री को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के क्षेत्र में काम करने के भी निर्देश दिए.

Farmer Protest पर केंद्रीय मंत्री की दो टूक, वापस नहीं होंगे कृषि कानून, बात करने के लिए सरकार तैयार

शनिवार को दो मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद की बैठक में ऐलान किया था कि अब कोरोना का कहर कम हो रहा है तो फिर मंत्रियों से उनके विभाग का रिपोर्ट कार्ड लेंगे, इसी कड़ी में आज सीएम ने चार विभागों के मंत्रियों के साथ मुलाकात की.शनिवार को सीएम शिवराज सिंह नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चाय पर चर्चा करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 4 मंत्रियों के साथ मंत्रालय में वन-टू-वन चर्चा की है. कोरोना के पहले मुख्यमंत्री समय-समय पर अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से चर्चा करते थे लेकिन कोरोना के बाद ये सिलसिला रुक गया था. अब फिर से सीएम ने ये सिलसिला शुरू किया है. इस क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव से वन-टू-वन चर्चा की और उनके विभागों का रिपोर्ट कार्ड देखा.

खाली खजाना भरने पर वित्त मंत्री से चर्चा

सीएम से मुलाकात की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने बताया कि सीएम ने कोरोना से खाली हुए खजाने को भरने को लेकर प्लान पूछा, इसके अलावा सीएम (Finance Minister) ने आबकारी विभाग, कमर्शियल टैक्स, जीएसटी के साथ अन्य विभागों के जरिए कमाई को बढ़ाने के मामलों पर भी चर्चा की. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने बताया कि सीएम ने वाणिज्य कर विभाग के जीएसटी की वसूली करने के प्लान पर भी चर्चा की. मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने सीएम के सामने वित्त विभाग का रोडमैप भी पेश किया.

खाली खजाना भरने पर वित्त मंत्री से चर्चा

चिकित्सा शिक्षा विभाग का जाना रोडमैप

इसके अलावा सीएम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister) विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों के बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में चर्चा हुई. चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister) विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने सीएम को बताया कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की लगातार कोशिश हो रही है. इसमें अस्पतालों में बेड बढ़ाना, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसीयू, चिल्ड्रन आईसीयू की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा मंत्री सारंग ने सीएम को जानकारी दी कि डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था कर उनके प्रशिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था की भी तैयारी विभाग कर रहा है. मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नए पीजी कोर्स लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य स्तर पर महामारी के अध्ययन के लिए एपिडेमियोलॉजी का एक-एक रिसर्च सेंटर भी बनाए जाने की योजना है. मंत्री ने सीएम को बताया कि महिलाओं में कैंसर की जांच का विशेष अभियान चलाया जाएगा. मुलाकात में मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल गैस त्रासदी स्मारक बनाने को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति ली.

चिकित्सा शिक्षा विभाग का जाना रोडमैप

पीएचई मंत्री से की वन-टू-वन चर्चा

इसके अलावा सीएम ने जल संसाधन मंत्री (PHE) बृजेन्द्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) से चर्चा की. मुलाकात में मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) ने सीएम को राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने सीएम को बताया कि इस काम को लक्ष्य से एक साल पहले यानी की 2023 में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा पीएचई मंत्री ने सीएम को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विभागीय रोड मैप पर किए गए काम की भी जानकारी दी.

पीएचई मंत्री से की वन-टू-वन चर्चा

21 जून से हर दिन में लगाए जाएंगी 10 लाख वैक्सीन, अक्टूबर तक पूरा होगा 18+ का वैक्सीनेशन

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह से की चर्चा

सीएम ने मंत्रालय में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री (Scheduled Castes Welfare Minister) मीना सिंह (Meena Singh) से वन-टू-वन चर्चा की. इस दौरान मंत्री मीना सिंह ने अनुसूचित जाति-जनजाति की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी सीएम को दी. चर्चा के दौरान मंत्री मीना सिंह (Meena Singh) ने सीएम को बताया कि सरकारी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है और योजनाओं के प्रति लोगों के रुख की जानकारी भी सीएम को दी. चर्चा के दौरान सीएम ने मंत्री को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के क्षेत्र में काम करने के भी निर्देश दिए.

Farmer Protest पर केंद्रीय मंत्री की दो टूक, वापस नहीं होंगे कृषि कानून, बात करने के लिए सरकार तैयार

शनिवार को दो मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद की बैठक में ऐलान किया था कि अब कोरोना का कहर कम हो रहा है तो फिर मंत्रियों से उनके विभाग का रिपोर्ट कार्ड लेंगे, इसी कड़ी में आज सीएम ने चार विभागों के मंत्रियों के साथ मुलाकात की.शनिवार को सीएम शिवराज सिंह नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चाय पर चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jun 18, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.