भोपाल। कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है और इस जंग को जीतने के लिए डॉक्टर्स के साथ नर्सेंस भी दिन-रात मरीजों का ध्यान रख रहीं है.आज विश्व नर्स दिवस है इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी नर्स कर्मचारियों को बधाई दी है.
नरोत्तम मिश्रा ने मां और बहन से नर्सों की तुलना करते हुए कहा कि 'नर्सेस, मां और बहनों का रूप हैं, ईश्वर जहां उपस्थित नहीं हो सकता वहां अपना प्रतिरूप भेजता है, नर्स कोरोना महामारी के समय अद्भुत कार्य कर रही हैं'
-
हमारे नर्सेज़ मां की ममता, बहन का स्नेह और सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। आप जिस त्याग और समर्पण के साथ #COVID19 के विरुद्ध लड़ रहे हैं, वह अभिनंदनीय है। आपकी इस अमूल्य सेवा और अतुलनीय योगदान के लिए #InternationalNursesDay
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर आप सबके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
">हमारे नर्सेज़ मां की ममता, बहन का स्नेह और सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। आप जिस त्याग और समर्पण के साथ #COVID19 के विरुद्ध लड़ रहे हैं, वह अभिनंदनीय है। आपकी इस अमूल्य सेवा और अतुलनीय योगदान के लिए #InternationalNursesDay
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2020
पर आप सबके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।हमारे नर्सेज़ मां की ममता, बहन का स्नेह और सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। आप जिस त्याग और समर्पण के साथ #COVID19 के विरुद्ध लड़ रहे हैं, वह अभिनंदनीय है। आपकी इस अमूल्य सेवा और अतुलनीय योगदान के लिए #InternationalNursesDay
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2020
पर आप सबके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके नर्स दिवस पर बधाई देते हुए लिखा 'आज नर्सों के बिना स्वस्थ्य और खुशहाल दुनिया की कल्पना भी असंभव है. ये स्वस्थ्य विश्व की जीवनरेखा हैं, करुणा, दया और सेवा के पर्याय सभी नर्स बहन-भाइयों को पर प्रणाम करता हूं.' जिस तरह कोरोना संकट में ये नर्सेस अपनी सेवाएं दे रही हैं ऐसे में उनका काम अद्यभुत और सराहनीय है.
'अपने त्याग और सेवा से सबको अपना बना लेने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल जी की स्मृति में यह International Nurses Day मनाया जाता है. विश्व के करोड़ों बहन और भाई उनकी प्रेरणा से स्वस्थ देश-दुनिया के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. समस्त मानवता इनके योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगी.'