ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री-गवर्नर ने की इंदौर टीआई निर्मल श्रीवास की सराहना - indore ti nirmal shrivas

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान ऑनड्यूटी थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसके बाद उनकी सराहना करते हुए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है.

cm-shivraj-singh-and-governor-praise-ti-nirmal-shrivash
इंदौर टीआई निर्मल श्रीवास की सराहना
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:05 PM IST

भोपाल। इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास लॉकडाउन के चलते डयूटी पर हैं. ऐसे में अपने घर के बाहर बैठकर दूर से ही अपनी बेटी को देखने वाली उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्मल श्रीवास की तारीफ की है.

राज्यपाल लालजी टंडन ने सराहा

राज्यपाल लालजी टंडन ने भी ट्वीट किया है कि हिमालय सा ऊंचा साहस उनका, सिर जो किसी के आगे ना झुका, मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को मेरा नमन. एक पिता होने का फर्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़ इंदौर के निर्मल श्रीवास जी आप को और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को मेरा सलाम.

  • हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका, मात्रिभुमी के खातिर किया सब अर्पन, ऐसे वीरो को मेरा नमन.🙏

    एक पिता होने का फर्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़

    इंदौर के निर्मल श्रीवास जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को मेरा सलाम। pic.twitter.com/B0WhcLnEkn

    — Lalji Tandon (@lalji_tandon) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-ये तस्वीर देखकर आप भी महसूस करेंगे दूरी का दर्द, जमकर हो रही वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई निर्मल श्रीवास ट्वीट कर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज. इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को सलाम.

  • एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़...

    इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम... pic.twitter.com/4YWbRoceJS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास लॉकडाउन के चलते डयूटी पर हैं. ऐसे में अपने घर के बाहर बैठकर दूर से ही अपनी बेटी को देखने वाली उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्मल श्रीवास की तारीफ की है.

राज्यपाल लालजी टंडन ने सराहा

राज्यपाल लालजी टंडन ने भी ट्वीट किया है कि हिमालय सा ऊंचा साहस उनका, सिर जो किसी के आगे ना झुका, मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को मेरा नमन. एक पिता होने का फर्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़ इंदौर के निर्मल श्रीवास जी आप को और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को मेरा सलाम.

  • हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका, मात्रिभुमी के खातिर किया सब अर्पन, ऐसे वीरो को मेरा नमन.🙏

    एक पिता होने का फर्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़

    इंदौर के निर्मल श्रीवास जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को मेरा सलाम। pic.twitter.com/B0WhcLnEkn

    — Lalji Tandon (@lalji_tandon) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-ये तस्वीर देखकर आप भी महसूस करेंगे दूरी का दर्द, जमकर हो रही वायरल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई निर्मल श्रीवास ट्वीट कर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज. इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत मां के बेटे-बेटियों को सलाम.

  • एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़...

    इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम... pic.twitter.com/4YWbRoceJS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.