ETV Bharat / state

ममता दीदी ने पंश्चिम बंगाल को मुस्लिम बंगाल बना दिया- सीएम शिवराज - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan,

बंगाल में चुनावों की तारीख तय होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल पहुंचे. कोलकाता के कालीघाट मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा की और देवी मां से आशीर्वाद लिया. इसके बाद हावड़ा में परिवर्तन रैली निकाली.

Chief Minister Shivraj reached Kalighat temple
कालीघाट मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:06 AM IST

हावड़ा/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने हावड़ा में परिवर्तन रैली की. इस दौरान सभा में उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कहा कि ममता दीदी ने तुष्टीकरण की राजनीति अपनाकर पश्चिम बंगाल को मुस्लिम बंगाल बना दिया है. यह ममता बनर्जी का पाप और अपराध है. यह बंगाल की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.

बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे सीएम शिवराज
  • टीएमसी वाले 12 महिने खाते है जनता का हक

मुख्यमंत्री शिवराज ने ममता बनर्जी पर आरोप लगया कि ये सरकार गरिबों का राशन खाने वाली सरकार है. यदि गरीबी किसानों को 6 हजार मिल जाते, तो दीदी आपका क्या बिगड़ जाता? मैंने सुना है कि जब भगवान राम थे, तब रावण और कुंभकरण भी हुआ करते थे. कुंभकरण के बारे में कहा जाता था कि छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. जब जागता था, तो सिर्फ खाता ही रहता था, लेकिन टीएमसी वाले तो 12 महीने खाते हैं. ममता बनर्जी ने जनता के हक काे मारा है, इसलिए यह परिवर्तन यात्रा निकल रही है. जो टीएमसी की ताबूत में आखिरी कील होगी.

  • व्यर्थ नहीं जाएगा बीजेपी के कार्यकर्ताओं का बलिदान

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह रवींद्रनाथ टेगौर की धरती है. यहीं से वंदेमातरम का उदघोष हुआ. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. ममता बनर्जी ने बंगाल को बांटने का काम किया है. बंगाल में जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने दिया जाता. जब भगवान राम के नाम का नारा लगता है, तो ममता दीदी बौखला जाती हैं. ममता दीदी ने बंगाल को समुदाय के आधार पर बांट दिया.

पश्चिम बंगाल में शिवराज बोले- 2 मई, दीदी गई, भाजपा आई

  • टीएमसी ने तबाह कर के रख दिया

हावड़ा में परिवर्तन रैली की शुरूआत करने से पहले शिवराज सिंह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. टीएमसी की सरकार ने भ्रष्टाचार, हिंसा, कटमनी, अत्याचार और अन्याय बंगाल के लोगों पर किया हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है. पहले कांग्रेस ने बर्बाद किया बाद में टीएमसी ने तबाह कर के रख दिया.

हावड़ा/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने हावड़ा में परिवर्तन रैली की. इस दौरान सभा में उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कहा कि ममता दीदी ने तुष्टीकरण की राजनीति अपनाकर पश्चिम बंगाल को मुस्लिम बंगाल बना दिया है. यह ममता बनर्जी का पाप और अपराध है. यह बंगाल की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.

बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे सीएम शिवराज
  • टीएमसी वाले 12 महिने खाते है जनता का हक

मुख्यमंत्री शिवराज ने ममता बनर्जी पर आरोप लगया कि ये सरकार गरिबों का राशन खाने वाली सरकार है. यदि गरीबी किसानों को 6 हजार मिल जाते, तो दीदी आपका क्या बिगड़ जाता? मैंने सुना है कि जब भगवान राम थे, तब रावण और कुंभकरण भी हुआ करते थे. कुंभकरण के बारे में कहा जाता था कि छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. जब जागता था, तो सिर्फ खाता ही रहता था, लेकिन टीएमसी वाले तो 12 महीने खाते हैं. ममता बनर्जी ने जनता के हक काे मारा है, इसलिए यह परिवर्तन यात्रा निकल रही है. जो टीएमसी की ताबूत में आखिरी कील होगी.

  • व्यर्थ नहीं जाएगा बीजेपी के कार्यकर्ताओं का बलिदान

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह रवींद्रनाथ टेगौर की धरती है. यहीं से वंदेमातरम का उदघोष हुआ. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. ममता बनर्जी ने बंगाल को बांटने का काम किया है. बंगाल में जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने दिया जाता. जब भगवान राम के नाम का नारा लगता है, तो ममता दीदी बौखला जाती हैं. ममता दीदी ने बंगाल को समुदाय के आधार पर बांट दिया.

पश्चिम बंगाल में शिवराज बोले- 2 मई, दीदी गई, भाजपा आई

  • टीएमसी ने तबाह कर के रख दिया

हावड़ा में परिवर्तन रैली की शुरूआत करने से पहले शिवराज सिंह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. टीएमसी की सरकार ने भ्रष्टाचार, हिंसा, कटमनी, अत्याचार और अन्याय बंगाल के लोगों पर किया हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है. पहले कांग्रेस ने बर्बाद किया बाद में टीएमसी ने तबाह कर के रख दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.