ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में MP का बजट: CM

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्य प्रदेश का यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2020-21 को लेकर बजट पेश किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्य प्रदेश का यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है. बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, स्वास्थ्य और शिक्षा.

विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को मध्य प्रदेश की जनता के हित में बताते हुए कहा कि यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है. हमारी सबसे बड़ी दो प्राथमिकताएं हैं, स्वास्थ्य और शिक्षा. इसके साथ ही हमारे पास आए सुझाव के अनुसार हमने सीएम राइस योजना शुरू करने जा रहे है. साथ ही हम मध्य प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. हेल्थ सेक्टर के विस्तार और उसके उन्नयन के लिए हमने राशि का प्रावधान किया है. इसके साथ ही नल जल योजना के तहत हर घर को पीने के पानी देने का प्रावधान है. इसके साथ ही अन्य प्रकार के उपयोग को लेकर भी पानी दिया जाएगा, जिसमें सिंचाई के अलावा औद्योगिक भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

MP Budget 2021: बजट से युवाओं की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने कहा हमने यह तय किया है कि अर्थव्यवस्था को खड़े करने के लिए हमने मिशन निर्माण शुरू किया है. कोरोना काल के दौरान भी हमारी जीडीपी में ज्यादा कमी नहीं आई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हमारे किसान. मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के अंतर्गत हम किसानों के खातों में 4000 की राशि डालेंगे, जो लगातार जारी रहेगी. गरीब कल्याण की योजनाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है. यह बजट प्रदेश के विकास का बजट है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने डिजिटली बजट पेश किया. करीब 40 पन्ने के इस बजट में प्रदेश के विकास को लेकर प्रदेश सरकार का रोड मैप बताया.

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2020-21 को लेकर बजट पेश किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्य प्रदेश का यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है. बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, स्वास्थ्य और शिक्षा.

विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को मध्य प्रदेश की जनता के हित में बताते हुए कहा कि यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है. हमारी सबसे बड़ी दो प्राथमिकताएं हैं, स्वास्थ्य और शिक्षा. इसके साथ ही हमारे पास आए सुझाव के अनुसार हमने सीएम राइस योजना शुरू करने जा रहे है. साथ ही हम मध्य प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. हेल्थ सेक्टर के विस्तार और उसके उन्नयन के लिए हमने राशि का प्रावधान किया है. इसके साथ ही नल जल योजना के तहत हर घर को पीने के पानी देने का प्रावधान है. इसके साथ ही अन्य प्रकार के उपयोग को लेकर भी पानी दिया जाएगा, जिसमें सिंचाई के अलावा औद्योगिक भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

MP Budget 2021: बजट से युवाओं की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने कहा हमने यह तय किया है कि अर्थव्यवस्था को खड़े करने के लिए हमने मिशन निर्माण शुरू किया है. कोरोना काल के दौरान भी हमारी जीडीपी में ज्यादा कमी नहीं आई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हमारे किसान. मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के अंतर्गत हम किसानों के खातों में 4000 की राशि डालेंगे, जो लगातार जारी रहेगी. गरीब कल्याण की योजनाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है. यह बजट प्रदेश के विकास का बजट है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने डिजिटली बजट पेश किया. करीब 40 पन्ने के इस बजट में प्रदेश के विकास को लेकर प्रदेश सरकार का रोड मैप बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.