भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री को विधायक ही चुनते हैं.कमलनाथ पहली भी बोलते होंगे कि मुझे जरूरत नहीं है. इसीलिए शायद विधायक कांग्रेस से निकल आए और अब तो वह पहले से कहने लगे कि मुझे जरूरत नहीं है. जाओ जहां जाना है. कमलनाथ का यह अहंकार ही है जो कहते हैं कि उन्हें विधायकों की जरूरत नहीं. उधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नर्मदापुरम के पिपरिया में सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था से लेकर गोवंश तक हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है.
कमलनाथ ने पूरे नहीं किए वादे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल कमलनाथ तरह-तरह की बातें करते हैं. वह कहते हैं ना मैं मामा हूं और ना ही चाय बेचने वाला. कमलनाथ कभी मामा हो ही नहीं सकते. क्योंकि मामा वह होता है जिसके दिल में बहन और बेटियों के लिए इज्जत होती है. वह किसान भी नहीं सकते, क्योंकि उन्होंने किसानों से किए हुए वादे कभी पूरे नहीं किए. चाय वाला मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला नहीं हो सकता. कमलनाथ ने हमेशा कारपोरेट राजनीति की है. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से एक और सवाल पूछा. सीएम ने कहा कि एक बार फिर झूठ का पुलिंदा कांग्रेस तैयार करने में जुटी है और पिछले वादे उन्होंने पूरे नहीं किए. कांग्रेस ने वादा किया था कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आय सीमा 10 लाख तक बढ़ाई जाएगी. कमलनाथ ने यह वादा पूरा नहीं किया.
-
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/IqpfJs7Wwt
— MP Congress (@INCMP) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/IqpfJs7Wwt
— MP Congress (@INCMP) April 5, 2023Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/IqpfJs7Wwt
— MP Congress (@INCMP) April 5, 2023
कमलनाथ बोले- प्रदेश को चौपट कर दिया : उधर, कमलनाथ ने होशंगाबाद के पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम में सरकार पर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसान खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है. हमारा छोटा व्यापारी भी परेशान है. प्रदेश की आर्थिक गतिविधि आज चौपट हो चुकी हैं. लेकिन ताज्जुब है कि ऐसे समय भी शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकाल रहे हैं.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप : कमलनाथ ने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग और पुलिस पैसे और प्रशासन का उपयोग करके विकास यात्रा निकाली जा रही है, जबकि इन विकास यात्राओं का 160 स्थानों पर विरोध हो चुका है. कमलनाथ कहा कि नर्मदापुरम ऐसा जिला है जहां हमने 53 हजार किसानों का कर्जा माफ किया .मेरे 15 महीने के कार्यकाल की जनता साक्षी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा लगातार करोड़ों का कर्ज लिया जा रहा है. कर्ज लेकर ठेके दिए जा रहे हैं ताकि बड़े स्तर पर कमीशनखोरी की जा सके. कमलनाथ ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बाकी बचे हुए किसानों का कर्जा माफ करना प्राथमिकता होगी.