ETV Bharat / state

देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' को सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, अन्य नेताओं ने भी जताया शोक - कैलाश विजयवर्गीय

गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पूर्व सीएम और प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Saint Devprabhakar Shastri 'Dadda'
संत देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी'
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:58 PM IST

भोपाल। गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावपूर्व श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से लोगों की जिंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

  • मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। pic.twitter.com/UTOBqq0v2m

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की , दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिए जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया.

  • उनके चरणो में शत-शत नमन।
    ईश्वर हम सभी को व उनके लाखों अनुयायीयो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
    2/2

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि श्रद्धेय दद्दा जी के दुखद निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं उनके लाखों शिष्यों में से एक था. नर्मदा परिक्रमा के समय हमें उनका खूब आशीर्वाद रहा और परिक्रमा पूर्ण होने के भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था दद्दा जी शिष्य मंडल द्वारा ही की गई थी.

  • आदरणीय दद्दा जी मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रमख गुरूजनों मे से एक थे। उनके निधन से हम सभी शिष्यों को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। हमारी आत्मीय श्रद्धांजलि!

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि परम संत दद्दा जी की संगति में, जीवन में संस्कृति की प्रेरणा लेकर परमार्थ सेवा का हर संभव प्रयास आपके इस शिष्य ने किया है. गुरुदेव आपकी सेवा भावना के अंश मात्र को भी सार्थक कर पाऊं, तो मेरा यह जीवन धन्य होगा.

  • परम संत दद्दा जी की संगति में, जीवन में संस्कृति की प्रेरणा लेकर परमार्थ सेवा का हर संभव प्रयास आपके इस शिष्य ने किया है। गुरुदेव आपकी सेवा भावना के अंश मात्र को भी सार्थक कर पाऊँ, तो मेरा यह जीवन धन्य होगा। 1️⃣#स्मृति_शेष pic.twitter.com/vUgiG8T0yy

    — Office Of Dr Narottam Mishra (@OfficeOfDrNM) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने लिखा कि परमपूज्य दद्दाजी पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के आकस्मिक अवसान की दुखद सूचना मिली. भगवान ने हमारे सर से आपकी छाया दूर कर हमें बिल्कुल असहाय कर दिया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सदा अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखेंगे. ईश्वर आपकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

  • परमपूज्य दद्दाजी पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के आकस्मिक अवसान की दुखद सूचना मिली।

    भगवान ने हमारे सर से आपकी छाया दूर कर हमें बिल्कुल असहाय कर दिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सदा अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखेंगे। ईश्वर आपकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/fSecL3y4Bs

    — Tulsi Silawat (@tulsi_silawat) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथ प्रदर्शक बनेगी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे.

  • परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथप्रदर्शक बनेगी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    ॐ नमः शिवाय
    🙏🙏🙏 pic.twitter.com/aGOjRbpBOq

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावपूर्व श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से लोगों की जिंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

  • मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। pic.twitter.com/UTOBqq0v2m

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की , दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिए जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया.

  • उनके चरणो में शत-शत नमन।
    ईश्वर हम सभी को व उनके लाखों अनुयायीयो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
    2/2

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि श्रद्धेय दद्दा जी के दुखद निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं उनके लाखों शिष्यों में से एक था. नर्मदा परिक्रमा के समय हमें उनका खूब आशीर्वाद रहा और परिक्रमा पूर्ण होने के भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था दद्दा जी शिष्य मंडल द्वारा ही की गई थी.

  • आदरणीय दद्दा जी मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रमख गुरूजनों मे से एक थे। उनके निधन से हम सभी शिष्यों को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। हमारी आत्मीय श्रद्धांजलि!

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि परम संत दद्दा जी की संगति में, जीवन में संस्कृति की प्रेरणा लेकर परमार्थ सेवा का हर संभव प्रयास आपके इस शिष्य ने किया है. गुरुदेव आपकी सेवा भावना के अंश मात्र को भी सार्थक कर पाऊं, तो मेरा यह जीवन धन्य होगा.

  • परम संत दद्दा जी की संगति में, जीवन में संस्कृति की प्रेरणा लेकर परमार्थ सेवा का हर संभव प्रयास आपके इस शिष्य ने किया है। गुरुदेव आपकी सेवा भावना के अंश मात्र को भी सार्थक कर पाऊँ, तो मेरा यह जीवन धन्य होगा। 1️⃣#स्मृति_शेष pic.twitter.com/vUgiG8T0yy

    — Office Of Dr Narottam Mishra (@OfficeOfDrNM) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने लिखा कि परमपूज्य दद्दाजी पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के आकस्मिक अवसान की दुखद सूचना मिली. भगवान ने हमारे सर से आपकी छाया दूर कर हमें बिल्कुल असहाय कर दिया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सदा अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखेंगे. ईश्वर आपकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

  • परमपूज्य दद्दाजी पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के आकस्मिक अवसान की दुखद सूचना मिली।

    भगवान ने हमारे सर से आपकी छाया दूर कर हमें बिल्कुल असहाय कर दिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सदा अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखेंगे। ईश्वर आपकी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/fSecL3y4Bs

    — Tulsi Silawat (@tulsi_silawat) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथ प्रदर्शक बनेगी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे.

  • परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथप्रदर्शक बनेगी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    ॐ नमः शिवाय
    🙏🙏🙏 pic.twitter.com/aGOjRbpBOq

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.