भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के उच्च स्तर के कुछ पुलिस अफसरों के तबादले राज्य शासन ने किए हैं. लोकायुक्त संगठन के विशेष पुलिस स्थापना में डीजी कैलाश मकवाना की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें लोकायुक्त संगठन के विशेष पुलिस स्थापना में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया. पुलिस मुख्यालय में आईजी नक्सल विरोधी अभियान साजिद फरीद सांपों को विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय में आईजी बनाया गया.
मध्य प्रदेश में IPS अफसरों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
हाल ही में हुए थे आईपीएस के तबादले : हाल ही में आईपीएस और बड़े स्तर पर डीएसपी के तबादलों के बाद माना जा रहा है कि बड़े स्तर पर तैनात पुलिस अफसरों की जमावट नए सिरे से होगी. इसे देखते हुए अभी तीन बड़े अफसरों की नई तैनाती की गई है. सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे विधासनभा चुनाव नजदीक आएगा, अफसरों की पूरी जमावट कर ली जाएगी.