भोपाल। अलीराजपुर में युवती को पेड़ से बांधकर पिटाई और अवैध उत्खनन की घटनाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कड़ी नाराजगी जताई. मंगलवार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने साफ कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कोई भी हो.
प्रदेश में शुरू होगा अपराधियों के खिलाफ अभियान
कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'किसी गंभीर मामले में आरोपी को सिर्फ बंद करना समाधान नहीं है. ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए'. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए. सीएम ने आगे कहा कि मामलों पर कार्रवाई तत्परता से हो, किसी जिले में होने वाली घटना की जानकारी तत्काल डीजीपी और गृह मंत्री को दी जाए.
अवैध उत्खनन लापरवाही का नतीजा
मध्य प्रदेश में लगातार अवैध उत्खनन को लेकर आ रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा, 'अगर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो यह आपकी लापरवाही का नतीजा है. अवैध उत्खनन के मामले में खनिज विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन समन्वय के साथ काम करें. अवैध उत्खनन की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाएं'.