ETV Bharat / state

MP की होगी बल्ले बल्ले, जल्द मिलेंगे 6000 करोड़ रुपये, जानिए आखिर कौन सी लगी लॉटरी - 6000 करोड़ रुपये के पुराने क्लेम जल्द रिलीज करने की मांग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश को 1 हज़ार 55 करोड़ रुपए का इन्सेंटिव इस साल भारत सरकार ने दिया है. सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की. सीएम ने बताया कि हमारे लगभग 6000 करोड़ रुपये की कई साल पुराने क्लेम पेंडिंग हैं. इन्हें जल्द रिलीज करने का आग्रह किया है. (CM Shivraj meets Union Ministers) (Demands release of old claims Rs 6000 crore) (CM shivraj meets Finance minister)

CM Shivraj meets Union Ministers
सीएम शिवराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 7:24 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने पब्लिक एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई. जो पब्लिक एसेट थे, उनको ठीक से मैनेज किया. मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने यह काम किया. इस कारण हमको केंद्र से इन्सेंटिव मिला. सीएम शिवराज ने कहा कि इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट कंपनियों के माध्यम से हमने जो काम किया. इस कारण भी मध्य प्रदेश को इन्सेंटिव मिला.

कैपिटल गेन टैक्स पर वित्त मंत्री से चर्चा : सीएम न कहा कि हमने पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के लिए एक एसपी भी बनाई है. जब सरकारी विभाग जब एसेट मैनेज करता है तो कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता, लेकिन अलग से अगर आप कंपनी बनाकर करते हैं तो कैपिटल गेन टैक्स लगता है. मैंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि अगर हम अलग से कंपनी बना रहे हैं तो भी अपनी नीति के अंतर्गत ही कर रहे हैं. इसलिए कैपिटल गेन टैक्स ना लगाएं, ये मेरा निवेदन है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश गेहूं प्रिक्योर करता है. चावल प्रिक्योर करता है. बाकी चीजें भी प्रिक्योर करके हम भारत सरकार को देते हैं. भारत सरकार के लिए करते हैं. उनके कई क्लेम थे, जो सेटल नहीं हुए थे, क्योंकि 2-3 साल लग जाते, जब तक हम खरीद के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बांट देते हैं. उसके बाद वो सेट होते हैं.

CM Shivraj Singh Delhi Visit: इस हफ्ते भी जारी रही चौहान की दिल्ली दौड़, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, विकास मुद्दों पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले सीएम शिवराज : सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की. सीएम बताया कि हमारे लगभग 6000 करोड़ रुपये की कई साल पुराने क्लेम पेंडिंग हैं और वो दोनों सरकारों में कई बार वहाँ से बिल भेजते हैं, सेटल करने का चक्कर रहता है, उस पर हमारी चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि मूँग मध्यप्रदेश में बहुत अच्छा पैदा हुआ है. मूंग हमको किसान से खरीदना है और उसके लिए कृषि मंत्री अनुमति दें. इसका आग्रह कृषि मंत्री और खाद्य मंत्री दोनों से किया है.

(CM Shivraj meets Union Ministers) (Demands release of old claims Rs 6000 crore) (CM shivraj meets Finance minister)

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने पब्लिक एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई. जो पब्लिक एसेट थे, उनको ठीक से मैनेज किया. मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने यह काम किया. इस कारण हमको केंद्र से इन्सेंटिव मिला. सीएम शिवराज ने कहा कि इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट कंपनियों के माध्यम से हमने जो काम किया. इस कारण भी मध्य प्रदेश को इन्सेंटिव मिला.

कैपिटल गेन टैक्स पर वित्त मंत्री से चर्चा : सीएम न कहा कि हमने पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के लिए एक एसपी भी बनाई है. जब सरकारी विभाग जब एसेट मैनेज करता है तो कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता, लेकिन अलग से अगर आप कंपनी बनाकर करते हैं तो कैपिटल गेन टैक्स लगता है. मैंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि अगर हम अलग से कंपनी बना रहे हैं तो भी अपनी नीति के अंतर्गत ही कर रहे हैं. इसलिए कैपिटल गेन टैक्स ना लगाएं, ये मेरा निवेदन है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश गेहूं प्रिक्योर करता है. चावल प्रिक्योर करता है. बाकी चीजें भी प्रिक्योर करके हम भारत सरकार को देते हैं. भारत सरकार के लिए करते हैं. उनके कई क्लेम थे, जो सेटल नहीं हुए थे, क्योंकि 2-3 साल लग जाते, जब तक हम खरीद के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बांट देते हैं. उसके बाद वो सेट होते हैं.

CM Shivraj Singh Delhi Visit: इस हफ्ते भी जारी रही चौहान की दिल्ली दौड़, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, विकास मुद्दों पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले सीएम शिवराज : सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की. सीएम बताया कि हमारे लगभग 6000 करोड़ रुपये की कई साल पुराने क्लेम पेंडिंग हैं और वो दोनों सरकारों में कई बार वहाँ से बिल भेजते हैं, सेटल करने का चक्कर रहता है, उस पर हमारी चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि मूँग मध्यप्रदेश में बहुत अच्छा पैदा हुआ है. मूंग हमको किसान से खरीदना है और उसके लिए कृषि मंत्री अनुमति दें. इसका आग्रह कृषि मंत्री और खाद्य मंत्री दोनों से किया है.

(CM Shivraj meets Union Ministers) (Demands release of old claims Rs 6000 crore) (CM shivraj meets Finance minister)

Last Updated : Jun 21, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.