ETV Bharat / state

MP मे बढ़ेगी रोजगार सहायकों की सैलरी, CM ने हड़ताल कर रहे कर्मियों को आश्वासन - सीएम शिवराज ने जीआर को वेतन वृद्धि का दिया आश्वासन

12 दिनों से पैदल मार्च करते हुए नरसिंहपुर से रोजगार सहायक भोपाल पहुंचे. रोजगार सहायकों से सीएम शिवराज ने मुलाकात की. सीएम ने रोजगार सहायकों को वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया है.

cm shivraj meet gram rojagar sahayak
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:51 AM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को समत्व भवन के सभाकक्ष में नरसिंहपुर जिले से संकल्प यात्रा कर राजधानी पहुंचे ग्राम रोजगार सहायकों (जीआरएस) को संबोधित किया. सीएम ने ग्राम रोजगार सहायकों की कार्य समस्याओं को सुनकर उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही. सीएम ने ग्राम रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय को बढ़ाने को लेकर विचार करने और जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की बात कही. ये रोजगार सहायक पिछले कई सालों से अपने नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पांव में पड़े छाले: प्रदर्शन कर रोजगार सहायकों ने कहा कि कई सालों से रोजगार सहायकों द्वारा संघर्ष करने के बावजूद भी उन्हें 9 हजार रुपए की सैलरी में गुजारा करना पड़ रहा है. रोजगार सहायकों ने परिवार के गुजारा करने को लेकर पैरों के छाले दिखाते हुए उन्होंने सीएम शिवराज से निवेदन किया था. उन्होंने कहा कि पैरों में पड़ रहे छाले के दर्द तो हम सह लेंगे लेकिन जो कम सैलरी का दर्द है उससे कैसे निपटेंगे. विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायकों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री से भेंट करने के लिए पंक्तिबद्ध होकर शालीनतापूर्वक न सिर्फ पैदल चलकर आए हैं, बल्कि प्रदेश में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य करने के‍लिए योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाली तख्तियां भी साथ लेकर चले. इसके लिए उन्होंने विधिवत अवकाश भी लिया है.

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

सीएम ने कहा- ये तरीका आया पसंद: सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे संज्ञान में जब यह बात आई कि नरसिंहपुर जिले से रोजगार सहायक पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुंच रहे हैं, तो सहर्ष भेंट और चर्चा के लिए समय निर्धारित किया. सीएम ने कहा कि उन्हें रोजगार सहायकों द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनाया गया यह शालीन तरीका पंसद आया. यह अद्भुत तरीका प्रभावित करता है. सिर्फ मांगें सामने रखने वाले अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरक है. सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को समत्व भवन के सभाकक्ष में नरसिंहपुर जिले से संकल्प यात्रा कर राजधानी पहुंचे ग्राम रोजगार सहायकों (जीआरएस) को संबोधित किया. सीएम ने ग्राम रोजगार सहायकों की कार्य समस्याओं को सुनकर उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही. सीएम ने ग्राम रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय को बढ़ाने को लेकर विचार करने और जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की बात कही. ये रोजगार सहायक पिछले कई सालों से अपने नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पांव में पड़े छाले: प्रदर्शन कर रोजगार सहायकों ने कहा कि कई सालों से रोजगार सहायकों द्वारा संघर्ष करने के बावजूद भी उन्हें 9 हजार रुपए की सैलरी में गुजारा करना पड़ रहा है. रोजगार सहायकों ने परिवार के गुजारा करने को लेकर पैरों के छाले दिखाते हुए उन्होंने सीएम शिवराज से निवेदन किया था. उन्होंने कहा कि पैरों में पड़ रहे छाले के दर्द तो हम सह लेंगे लेकिन जो कम सैलरी का दर्द है उससे कैसे निपटेंगे. विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायकों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री से भेंट करने के लिए पंक्तिबद्ध होकर शालीनतापूर्वक न सिर्फ पैदल चलकर आए हैं, बल्कि प्रदेश में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य करने के‍लिए योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाली तख्तियां भी साथ लेकर चले. इसके लिए उन्होंने विधिवत अवकाश भी लिया है.

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

सीएम ने कहा- ये तरीका आया पसंद: सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे संज्ञान में जब यह बात आई कि नरसिंहपुर जिले से रोजगार सहायक पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुंच रहे हैं, तो सहर्ष भेंट और चर्चा के लिए समय निर्धारित किया. सीएम ने कहा कि उन्हें रोजगार सहायकों द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनाया गया यह शालीन तरीका पंसद आया. यह अद्भुत तरीका प्रभावित करता है. सिर्फ मांगें सामने रखने वाले अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरक है. सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.