ETV Bharat / state

बैंगलुरू में उद्यमियों से मिले CM शिवराज, निवेश का दिया निमंत्रण, बोले- MP में इंफ्रास्ट्रक्चर के अपार अवसर - MP में निवेश के कई अवसर हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्यमियों को मध्य प्रदेश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित (CM Shivraj invites entrepreneurs) किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश कभी देश का सबसे पिछड़ा राज्य था, लेकिन अब निवेश के लिहाज से सबसे अच्छा राज्य है. हम आपके सबसे अच्छे साथी के रूप में काम करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बेंगलुरु के यशवंतपुर स्थित ताज होटल में निवेश की संभावनाओं को लेकर उद्यिमयों से बातचीत की.

CM Shivraj invites entrepreneurs
CM शिवराज ने उद्यमियों को निवेश का दिया निमंत्रण
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 6:27 PM IST

बेंगलुरु/भोपाल। 'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कार्यक्रम अगले वर्ष 11 व 12 जनवरी को होगा. मुख्यमंत्री ने सभी से इंदौर में होने वाले निवेश मध्य प्रदेश कार्यक्रम में भाग लेने का (CM Shivraj invites investment in MP) अनुरोध किया. इस मौके पर मध्यप्रदेश के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. इसमें एमपी के इतिहास, विकास और निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी दी गई.

  • मध्यप्रदेश में 11 और 12 जनवरी, 2023 को इन्वेस्टर समिट है। मैं आप सभी को समिट में आने का निमंत्रण दे रहा हूं। साथ ही पर्यटन के लिए भी आमंत्रित कर रहा हूं। #InvestMPinBengaluru pic.twitter.com/W2V4T1jbQM

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब एमपी विकसित राज्य है : सीएम शिवराज ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से मैं सभी व्यापारियों का स्वागत करता हूं. पहले हर कोई मध्य प्रदेश को सबसे पिछड़ा राज्य बताकर उसकी आलोचना कर रहा था. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने 3 लाख किलोमीटर बेहतरीन सड़कें बनाई हैं. पूरे राज्य में बेहतरीन सड़कों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा नर्मदा एक्सप्रेस रोड का निर्माण किया गया है.'

  • निवेश के लिए मध्यप्रदेश आयडियल प्रदेश है। यहां सवा लाख एकड़ लैंड बैंक है। यह पावर सरप्लस राज्य है और पानी की पर्याप्त उपलब्धता और स्किल्ड मैनपावर भी हमारे पास है।

    IT/ITES/ESDM क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक की। #InvestMPinBengaluruhttps://t.co/WMiYxFczJX https://t.co/wytK3gMoxn pic.twitter.com/YpZCbqCNG3

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • निवेशक मित्रों, आप मध्यप्रदेश पधारिये, इन्वेस्टमेंट के बाद भी आपको कोई कष्ट न हो, हम यह सुनिश्चित करेंगे। आपके लिए मेरा सोमवार का दिन आरक्षित रहता है।

    बेंगलुरु में टेक्सटाइल और परिधान निर्माण कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल बैठक की। #InvestMPinBengaluru https://t.co/4NZwhpoZHM https://t.co/gmj7hcAnrZ pic.twitter.com/oEHIuC0ZBP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में बोले CM शिवराज, व्यवसायी MP में करें निवेश, अब बुलडोजर से खौफ खाते हैं असामाजिक तत्व

MP अब निवेश करने के बेहद अनुकूल : सीएम शिवराज ने कहा कि मुंबई के लोग मध्य प्रदेश की चंबल घाटी के बारे में फिल्में बनाते थे और उसका मजाक उड़ाते थे. हमारे सत्ता में आने से पहले सभी हमारे राज्य का मजाक उड़ाते थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. हमने इसे बदलना संभव कर दिया है. अब मध्य प्रदेश पूंजी निवेश के लिए सबसे अच्छा राज्य है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बढ़िया है. हमारे यहां बिजली, सड़क, पानी की भरपूर व्यवस्था है. साथ ही मध्यप्रदेश में कुशल मैनपॉवर भी है.

बेंगलुरु/भोपाल। 'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कार्यक्रम अगले वर्ष 11 व 12 जनवरी को होगा. मुख्यमंत्री ने सभी से इंदौर में होने वाले निवेश मध्य प्रदेश कार्यक्रम में भाग लेने का (CM Shivraj invites investment in MP) अनुरोध किया. इस मौके पर मध्यप्रदेश के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. इसमें एमपी के इतिहास, विकास और निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी दी गई.

  • मध्यप्रदेश में 11 और 12 जनवरी, 2023 को इन्वेस्टर समिट है। मैं आप सभी को समिट में आने का निमंत्रण दे रहा हूं। साथ ही पर्यटन के लिए भी आमंत्रित कर रहा हूं। #InvestMPinBengaluru pic.twitter.com/W2V4T1jbQM

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब एमपी विकसित राज्य है : सीएम शिवराज ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से मैं सभी व्यापारियों का स्वागत करता हूं. पहले हर कोई मध्य प्रदेश को सबसे पिछड़ा राज्य बताकर उसकी आलोचना कर रहा था. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने 3 लाख किलोमीटर बेहतरीन सड़कें बनाई हैं. पूरे राज्य में बेहतरीन सड़कों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा नर्मदा एक्सप्रेस रोड का निर्माण किया गया है.'

  • निवेश के लिए मध्यप्रदेश आयडियल प्रदेश है। यहां सवा लाख एकड़ लैंड बैंक है। यह पावर सरप्लस राज्य है और पानी की पर्याप्त उपलब्धता और स्किल्ड मैनपावर भी हमारे पास है।

    IT/ITES/ESDM क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल बैठक की। #InvestMPinBengaluruhttps://t.co/WMiYxFczJX https://t.co/wytK3gMoxn pic.twitter.com/YpZCbqCNG3

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • निवेशक मित्रों, आप मध्यप्रदेश पधारिये, इन्वेस्टमेंट के बाद भी आपको कोई कष्ट न हो, हम यह सुनिश्चित करेंगे। आपके लिए मेरा सोमवार का दिन आरक्षित रहता है।

    बेंगलुरु में टेक्सटाइल और परिधान निर्माण कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल बैठक की। #InvestMPinBengaluru https://t.co/4NZwhpoZHM https://t.co/gmj7hcAnrZ pic.twitter.com/oEHIuC0ZBP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में बोले CM शिवराज, व्यवसायी MP में करें निवेश, अब बुलडोजर से खौफ खाते हैं असामाजिक तत्व

MP अब निवेश करने के बेहद अनुकूल : सीएम शिवराज ने कहा कि मुंबई के लोग मध्य प्रदेश की चंबल घाटी के बारे में फिल्में बनाते थे और उसका मजाक उड़ाते थे. हमारे सत्ता में आने से पहले सभी हमारे राज्य का मजाक उड़ाते थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. हमने इसे बदलना संभव कर दिया है. अब मध्य प्रदेश पूंजी निवेश के लिए सबसे अच्छा राज्य है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बढ़िया है. हमारे यहां बिजली, सड़क, पानी की भरपूर व्यवस्था है. साथ ही मध्यप्रदेश में कुशल मैनपॉवर भी है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.