भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सभी मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में दौरा कर वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर को छोड़ बाकी सभी जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे पहुंच गई है. मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, स्थानीय विधायकों और दूसरे लोगों के साथ मिलकर कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखने की जिम्मेदार निभाएं. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के डर और भ्रम को दूर कर वैक्सीनेशन में तेजी लाए. सीएम ने कहा कि शिक्षा के लिए बनाया गया मंत्री समूह रणनीति बनाए कि कैसे पढ़ाई को व्यवस्थित संचालित किया जा सकता है.
- वर्चुअल शुरू करें लोकार्पण कार्यक्रम
कोरोना से राहत के बाद सरकार अब लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गई है. मंत्रियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मंत्री लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से करें. कोशिश करें ऐसे कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठी न हो. ऐसे तमाम लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की योजना बना लें.
किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, कहा- बंद करो ऋण वसूली
- काॅलेज स्टूडेंट्स को बनाएं मास्टर ट्रेनर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बहुद जरूरी है, इसलिए काॅलेजों स्टूडेंट्स और टीचर्स को इसके लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जा सकती है. प्रदेश के काॅलेजों में 1 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स और करीब 9 हजार टीचर हैं. सीएम ने कहा कि शिक्षा समूह मंथन करे कि स्कूलों में पढ़ाई को कैसे और किस रूप में सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है. अभी 12वीं की परीक्षा पर भी फैसला होना है. बाकी 6 मंत्री समूह का भी अभी काम खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वे निर्धारित किए गए लक्ष्यों की हर हफ्ते बैठक कर समीक्षा करें.