भोपाल| प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर देर रात गृह विभाग की आवश्यक बैठक ली. इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई. बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि मध्य प्रदेश में बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ होना चाहिए. माफिया कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाएं. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह , एडीजी इंटेलीजेंस और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान शिवराज सिंह ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और अपराधी तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अतः इस संबंध में पूरी मुस्तैदी से काम किया जाए.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चिटफंड कंपनियां तेजी से धोखाधड़ी का काम कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग धोखे में आकर अपनी रकम निवेश कर देते हैं, लेकिन उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता उन्हें काफी देर बाद लगता है तक चिटफंड कंपनियां फरार हो जाती हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए, साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को यदि कोई संरक्षण दे रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर तरीके से चल सके.