ETV Bharat / state

Politics of MP : CM शिवराज की हाथ ठेला यात्रा से पहले विरोध में कांग्रेस ने निकाली यात्रा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंगनबाडियों के लिए खिलौने के लिए निकलने वाली हाथ ठेला यात्रा के पहले सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा विट्टन मार्केट में हाथ ठेला लेकर निकले और सीएम के आयोजन का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता महंगाई से परेशान है और सरकार सिर्फ तमाशा करने में जुटी है. (Congress protest of CM shivraj cart yatra) (EX Minister PC Sharma protest by Yatra) (Toys will collect with public cooperation) (Toy and book bank in every district)

Congress protest of CM shivraj cart yatra
CM शिवराज की हाथ ठेला यात्रा विरोध में कांग्रेस ने निकाली यात्रा
author img

By

Published : May 24, 2022, 3:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 में जुटी बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाथ ठेला यात्रा का भी विरोध शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज की हाथ ठेला यात्रा से पहले ही इसी प्रकार की यात्रा निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता महंगाई से परेशान है और सरकार सिर्फ तमाशा करने में जुटी है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ हर मुद्दे का विरोध ही करती है. कांग्रेस को अच्छे काम की प्रशंसा भी करनी चाहिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेष के सभी जिलों में खिलौना और बुक बैंक बनाने का निर्णय लिया है.

CM शिवराज की हाथ ठेला यात्रा विरोध में कांग्रेस ने निकाली यात्रा

जनसहयोग से जुटाएंगे खिलौने : प्रदेश की आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को जनसहयोग से खिलौने और किताबें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में ठेला चलाएंगे और बच्चों के लिए खिलौने जुटाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक आंगनबाड़ियां हमको ठीक करना ही हैं और यह बिना जनसहयोग के नहीं हो सकता. जनसहयोग का मतलब केवल पैसा नहीं है. इसमें लोग जागरूक होकर कुछ न कुछ योगदान करें और अपने बच्चों से जुड़ जाएं.

पूरे प्रदेश में बीजेपी करेगी आयोजन : नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक खिलौना एकत्रीकरण जनसमुदाय में जनसरोकार की भावना लाना है. इसमें न सिर्फ खिलौने बल्कि कोई किताबें सहित अन्य सामग्री देना चाहता है तो वह भी दे सकता है. कोई आंगनबाडी को गोद लेना चाहता है तो ले सकता है. प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और मंत्री भी इस तरह के कार्यक्रम करेंगे.

हर जिले में बनेगा खिलौना और बुक बैंक : मुख्यमंत्री के हाथ ठेला यात्रा के निर्णय के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग सभी जिलों में खिलौना और बुक बैंक बनाएगा. दरअसल, सीएम ने सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को हाथ ठेला यात्रा निकालने के लिए कहा है. इन यात्रा से मिलने वाली किताबों के लिए बुक बैंक तैयार किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला महिला बाल विकास अधिकारियों को कहा है कि घर-घर से एकत्रित होने वाले खिलौने और पुस्तकों का बैंक बनाया जाए. इससे आंगनबाडियों में पहुंचने वाले बच्चे इनसे खेल सकेंगे. इन खिलौनों को घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Kamalnath to ETV BHARAT : कमलनाथ बोले- चुनाव नजदीक आते ही सीएम शिवराज को याद आ जाते हैं किसान

कांग्रेस ने विरोध में निकाली ठेला यात्रा : उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ठेला यात्रा को तमाशा बताते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विट्टन मार्केट में हाथ ठेला यात्रा निकाली. पूर्व मंत्री ने हाथ ठेला गाड़ी निकालकर सीएम की ठेला यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में महंगाई से लोगों की हालत खराब है. सरकार सिर्फ इस मुद्दे से भटकाने के लिए इस तरह की तमाशे कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राजनीतिक, प्रशासनिक, आर्थिक और सांप्रदायिक अराजकता से बेखबर सीएम कार्यक्रम के पहले बैठक भी कर रहे हैं. सरकार कितनी फुर्सत में है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 में जुटी बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाथ ठेला यात्रा का भी विरोध शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज की हाथ ठेला यात्रा से पहले ही इसी प्रकार की यात्रा निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता महंगाई से परेशान है और सरकार सिर्फ तमाशा करने में जुटी है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ हर मुद्दे का विरोध ही करती है. कांग्रेस को अच्छे काम की प्रशंसा भी करनी चाहिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेष के सभी जिलों में खिलौना और बुक बैंक बनाने का निर्णय लिया है.

CM शिवराज की हाथ ठेला यात्रा विरोध में कांग्रेस ने निकाली यात्रा

जनसहयोग से जुटाएंगे खिलौने : प्रदेश की आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को जनसहयोग से खिलौने और किताबें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में ठेला चलाएंगे और बच्चों के लिए खिलौने जुटाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक आंगनबाड़ियां हमको ठीक करना ही हैं और यह बिना जनसहयोग के नहीं हो सकता. जनसहयोग का मतलब केवल पैसा नहीं है. इसमें लोग जागरूक होकर कुछ न कुछ योगदान करें और अपने बच्चों से जुड़ जाएं.

पूरे प्रदेश में बीजेपी करेगी आयोजन : नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक खिलौना एकत्रीकरण जनसमुदाय में जनसरोकार की भावना लाना है. इसमें न सिर्फ खिलौने बल्कि कोई किताबें सहित अन्य सामग्री देना चाहता है तो वह भी दे सकता है. कोई आंगनबाडी को गोद लेना चाहता है तो ले सकता है. प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और मंत्री भी इस तरह के कार्यक्रम करेंगे.

हर जिले में बनेगा खिलौना और बुक बैंक : मुख्यमंत्री के हाथ ठेला यात्रा के निर्णय के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग सभी जिलों में खिलौना और बुक बैंक बनाएगा. दरअसल, सीएम ने सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को हाथ ठेला यात्रा निकालने के लिए कहा है. इन यात्रा से मिलने वाली किताबों के लिए बुक बैंक तैयार किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला महिला बाल विकास अधिकारियों को कहा है कि घर-घर से एकत्रित होने वाले खिलौने और पुस्तकों का बैंक बनाया जाए. इससे आंगनबाडियों में पहुंचने वाले बच्चे इनसे खेल सकेंगे. इन खिलौनों को घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

Kamalnath to ETV BHARAT : कमलनाथ बोले- चुनाव नजदीक आते ही सीएम शिवराज को याद आ जाते हैं किसान

कांग्रेस ने विरोध में निकाली ठेला यात्रा : उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ठेला यात्रा को तमाशा बताते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विट्टन मार्केट में हाथ ठेला यात्रा निकाली. पूर्व मंत्री ने हाथ ठेला गाड़ी निकालकर सीएम की ठेला यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में महंगाई से लोगों की हालत खराब है. सरकार सिर्फ इस मुद्दे से भटकाने के लिए इस तरह की तमाशे कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राजनीतिक, प्रशासनिक, आर्थिक और सांप्रदायिक अराजकता से बेखबर सीएम कार्यक्रम के पहले बैठक भी कर रहे हैं. सरकार कितनी फुर्सत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.