ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक, रोकने के लिए प्रभावी प्रयास के दिए निर्देश - Shivraj Singh Chauhan

रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये.

CM Shivraj informed about all the districts through video conferencing
सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की ली जानकारी,
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल| कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि रविवार के दिन भी मंत्रालय में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी जिलों की वास्तविक स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की. देर शाम मंत्रालय में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ,पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की ली जानकारी,

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में करोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित लोगों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार के संभव प्रयास प्रशासन की ओर से किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर वांछित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत देते कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करें.

उन्होंने किट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष पहल किए जाने की आवश्यकता बताई. मुख्यमंत्री ने मास्क की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के रोगियों के इलाज की सुविधा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि यथासंभव जहाँ मरीज के लिए सुविधाजनक हो, वहीं उसका इलाज किया जाए.

शहडोल में विशेष उपचार व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश

सीएम ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा की जानकारी ली. उन्होंने शहडोल में मरीजों की उपचार संबंधी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि बड़े शहरों से शहडोल की दूरी काफी अधिक है. मुख्यमंत्री ने हेल्प डेस्क संबंधी इंतजामों पर खासतौर पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने को कहा है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सैम्पलिंग के काम की रफ्तार में तेजी लाने के प्रयास किए गए हैं.

भोपाल| कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि रविवार के दिन भी मंत्रालय में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी जिलों की वास्तविक स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की. देर शाम मंत्रालय में समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ,पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की ली जानकारी,

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में करोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित लोगों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार के संभव प्रयास प्रशासन की ओर से किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर वांछित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत देते कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करें.

उन्होंने किट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष पहल किए जाने की आवश्यकता बताई. मुख्यमंत्री ने मास्क की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के रोगियों के इलाज की सुविधा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि यथासंभव जहाँ मरीज के लिए सुविधाजनक हो, वहीं उसका इलाज किया जाए.

शहडोल में विशेष उपचार व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश

सीएम ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा की जानकारी ली. उन्होंने शहडोल में मरीजों की उपचार संबंधी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि बड़े शहरों से शहडोल की दूरी काफी अधिक है. मुख्यमंत्री ने हेल्प डेस्क संबंधी इंतजामों पर खासतौर पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने को कहा है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सैम्पलिंग के काम की रफ्तार में तेजी लाने के प्रयास किए गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.