ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बाढ़ और बारिश, सीएम शिवराज बोले- 'युद्ध स्तर पर काम कर रही है सरकार' - CM Shivraj on MP rain

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि और बाढ़ पर जानकारी देते हुए कहा कि नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आई है. जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. सीएम का कहना है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है, लेकिन लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:27 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि प्रदेश के लगभग सभी डैम के गेट खोल दिए गए हैं. अतिवृष्टि और बाढ़ पर जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आई है. जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं रायसेन और सीहोर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सीएम शिवराज का कहना है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. अब तक 170 राहत शिविर में 9 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं, लेकिन सीएम ने अभी भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

सीएम ने की लोगों से अपील
लगातार हुई तेज बारिश और बाढ़ की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, अतिवृष्टि के कारण बरगी और तवा डैम से पानी छोड़ना पड़ा. जिसके चलते होशंगाबाद में पानी खतरे के निशान को क्रॉस कर गया.

नर्मदा नदी के दोनों तरफ होशंगाबाद और रायसेन जिले में पानी ने तबाही मचाई है, लेकिन सब के सम्मिलित प्रयास से 12 जिलों के 454 गांव में 7 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया है. 40 गांव से लगभग 12 लोगों को अभी और निकाला जाना है. जिसको लेकर सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचा रहे हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के हालातों को लेकर रक्षा मंत्री से भी बात की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बाढ़ के हालातों के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

शिवराज सिंह ने बताया कि सेना से तीन हॉलिकॉप्टर मिल चुके हैं, जो लगातार लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं और जल्द ही दो हेलीकॉप्टर और मिल जाएंगे. राहत की बात यह है कि अभी पानी थमा है और पानी धीरे धीरे नीचे आ रहा है, लेकिन अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब बाढ़ का पानी उतरेगा तो बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि फसलें भी व्यापक पैमाने पर खराब हो चुकी है. फसल बीमा के माध्यम से हम किसानों की मदद करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज होशंगाबाद और नसरुल्लागंज क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण भी करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि प्रदेश के लगभग सभी डैम के गेट खोल दिए गए हैं. अतिवृष्टि और बाढ़ पर जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आई है. जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं रायसेन और सीहोर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सीएम शिवराज का कहना है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. अब तक 170 राहत शिविर में 9 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं, लेकिन सीएम ने अभी भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

सीएम ने की लोगों से अपील
लगातार हुई तेज बारिश और बाढ़ की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, अतिवृष्टि के कारण बरगी और तवा डैम से पानी छोड़ना पड़ा. जिसके चलते होशंगाबाद में पानी खतरे के निशान को क्रॉस कर गया.

नर्मदा नदी के दोनों तरफ होशंगाबाद और रायसेन जिले में पानी ने तबाही मचाई है, लेकिन सब के सम्मिलित प्रयास से 12 जिलों के 454 गांव में 7 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया है. 40 गांव से लगभग 12 लोगों को अभी और निकाला जाना है. जिसको लेकर सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचा रहे हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के हालातों को लेकर रक्षा मंत्री से भी बात की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बाढ़ के हालातों के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

शिवराज सिंह ने बताया कि सेना से तीन हॉलिकॉप्टर मिल चुके हैं, जो लगातार लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं और जल्द ही दो हेलीकॉप्टर और मिल जाएंगे. राहत की बात यह है कि अभी पानी थमा है और पानी धीरे धीरे नीचे आ रहा है, लेकिन अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब बाढ़ का पानी उतरेगा तो बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि फसलें भी व्यापक पैमाने पर खराब हो चुकी है. फसल बीमा के माध्यम से हम किसानों की मदद करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज होशंगाबाद और नसरुल्लागंज क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.