भोपाल। केंद्र सरकार के द्वारा राज्यसभा में कृषि बिल पारित करवा लिया गया है. कृषि विधेयक को लेकर भले ही लोकसभा के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ हो लेकिन आखिरकार यह विधेयक बहुमत के आधार पर पास हो चुका है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में विधेयक को पारित होने पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है. वहीं सीएम शिवराज ने बिल का विरोध करने वालों पर आरोप लगाया है कि, कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, संसद में पारित कृषि बिल किसानों के सशक्तिकरण की दृष्टि से ऐतिहासिक है. यह बिल एक- नए युग की शुरूआत है. मुख्यमंत्री ने इस किसान हितैषी बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही सीएम ने बिल का विरोध करने वालों और भ्रम फैलाने के लिए आलोचना की है. सीएम ने कहा कि पहले लोकसभा और आज राज्यसभा में पारित कृषि बिल किसानों की आय बढ़ाने, उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलाने, उन्हें अतिरिक्त आय का विकल्प प्रदान करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. मध्यप्रदेश के किसान भी बिल का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि इसके पश्चात भी कृषि मण्डी का अस्तित्व रहेगा. व्यापार चालू रहेगा. किसान मण्डी के बाहर फसल का विक्रय करना चाहें, तो उसे नहीं रोका जाना चाहिए. यदि किसान को किसी वेयर हाउस, निजी मण्डी पर भी विक्रय की सुविधा और बेहतर दाम मिल रहे तो इससे किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए. यदि कोई फूड प्रोसेसर किसान से सीधे ही उत्पाद खरीदना चाहे, तो बिचौलियों को क्यों अपने लाभ की चिंता सताती है .
रामेश्वर शर्मा ने जताई खुशी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीधे निर्यातक भी किसान से उपज खरीदने के बाद एक्सपोर्ट करता है, तो किसी को क्या समस्या है, यह समझ से परे है. कृषि विधेयक के संबंध में कुछ लोग भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में निरंतर निर्णय लिए हैं. किसान की आय दुगनी करने का अभियान भी चल रहा है. केन्द्र सरकार के साथ मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के अधिक से अधिक कल्याण के लिए कटिबद्ध है.
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी किया बिल का स्वागत
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि किसान बंधुओं की आय दोगुना करने और उनकी उपज को सही दाम मिले इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रयास जारी है. भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सर्वोच्च सदन में कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक- 2020 एवं कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक- 2020 को प्रस्तुत किया गया, जो दोनों सदनों में पारित हो गया है, यह देश भर के किसानों के लिए बेहद खुशी की बात है .