भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर दुख जताया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि दमोह जिले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
-
दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी!
बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
">दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2020
मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी!
बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।दमोह ज़िले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2020
मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी!
बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. उस दरिंदे को सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी. बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.
बता दें कि, दमोह के जबेरा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी आंखें भी फोड़ने की कोशिश की गई है. नाबालिग बुधवार की शाम से गायब थी. जिसके बाद देरा रात वो एक खेत में बनी कुटिया में मिली. जिसके बाद नाबालिग को जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है.