भोपाल। जबलपुर में खाद वितरण में हुई 26 मेट्रिक टन की गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई. सीएम ने जबलपुर पुलिस को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कई स्थानों पर बिलकुल भी खाद की आपूर्ति नहीं की गई है. सीएम ने जबलपुर के कलेक्टर और कमिश्नर से सवाल किया कि आखिर यह इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई और वह क्या करते रहे? गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई है.Fertilizer distribution error in Jabalpur division, CM angry Fertilizer distribution error
कंपनी ने खाद वितरण के लिए खुद कर दी एक और कंपनी नियुक्त: जबलपुर में खाद वितरण की जिम्मेदारी 7 कंपनियों को सौंपी गई है. इनमें से एक कृप्पो फर्टिलाइजर लिमिटेड भी है. इस कंपनी ने खाद वितरण के परिवहन की जिम्मेदारी अपने स्तर पर एक दूसरी कंपनी बीपीएनके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को अलग से नियुक्त कर दिया. जबलपुर में 25 अगस्त को खाद का रैक लगा था. इसमें 2600 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा था. इस यूरिया को विपणन केंद्रों को पहुंचाने के स्थान पर 28 से 31 अगस्त के बीच फर्टिलाइजर कंपनी ने यूरिया निजी स्थानों पर इसकी सप्लाई कर दी.
CM Shivraj Emergency Meeting जबलपुर खाद वितरण में गड़बड़ी पर CM ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को लगाई फटकार - bhopal news
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में सीएम ने जबलपुर में खाद वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों से सवाल किए और फटकार लगाई. सीएम ने जबलपुर पुलिस को दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. Fertilizer distribution error in Jabalpur division, CM angry Fertilizer distribution error, CM Shivraj called emergency meeting
भोपाल। जबलपुर में खाद वितरण में हुई 26 मेट्रिक टन की गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई. सीएम ने जबलपुर पुलिस को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कई स्थानों पर बिलकुल भी खाद की आपूर्ति नहीं की गई है. सीएम ने जबलपुर के कलेक्टर और कमिश्नर से सवाल किया कि आखिर यह इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई और वह क्या करते रहे? गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई है.Fertilizer distribution error in Jabalpur division, CM angry Fertilizer distribution error
कंपनी ने खाद वितरण के लिए खुद कर दी एक और कंपनी नियुक्त: जबलपुर में खाद वितरण की जिम्मेदारी 7 कंपनियों को सौंपी गई है. इनमें से एक कृप्पो फर्टिलाइजर लिमिटेड भी है. इस कंपनी ने खाद वितरण के परिवहन की जिम्मेदारी अपने स्तर पर एक दूसरी कंपनी बीपीएनके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को अलग से नियुक्त कर दिया. जबलपुर में 25 अगस्त को खाद का रैक लगा था. इसमें 2600 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा था. इस यूरिया को विपणन केंद्रों को पहुंचाने के स्थान पर 28 से 31 अगस्त के बीच फर्टिलाइजर कंपनी ने यूरिया निजी स्थानों पर इसकी सप्लाई कर दी.