भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि देशभर के राज्यों से आने वाले रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में एमपी का अब सबसे कम योगदान है. देशभर में आने वाले मामलों में केवल 1.4% मामले एमपी से आ रहे है.
- पीएम मोदी का धन्यवाद-सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया है. उनकी शिक्षा की व्यवस्था, उच्च शिक्षा हेतु ऋण और 18 वर्ष की उम्र तक 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की सौगात पीएम केयर फंड द्वारा दी गई है, इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हैं. शिवराज ने कहा, "ये सभी बच्चे भारत का भविष्य हैं, उनका भविष्य गढ़ने का बीड़ा प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया है, जो उनकी संवेदनशीलता और दूरदृष्टि को दर्शाता है."
भांजी ने मामा से फिर लगाई गुहार, बोली- कलेक्टर तक नहीं पहुंची आवाज
- डिंडौरी जिले को सीएम ने दी बधाई
सीएम शिवराज ने कोरोना की स्थिति को लेकर आगे कहा कि वह डिंडौरी जिले की जनता को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि वहां एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है. उन्होंने कहा, "एमपी में 23 जिले ऐसे हैं जहां कल कोरोना संक्रमण के 10 से कम केस सामने आए हैं, लेकिन मुरैना में कल 48 और आज 75 पॉजिटिव केस सामने हैं, यह चिंता की बात है. मैं मुरैना के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि हमको स्थिति को संभालने के लिए गंभीरता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा, अन्यथा संकट बढ़ सकता है."
- अभी संक्रमण को नियंत्रित किया है, समाप्त नहीं: शिवराज
शिवराज ने कहा कि अभी संक्रमण को नियंत्रित किया है, संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है इसलिए हमें अधिक सावधान रहना होगा, यह कोरोना घटते-घटते बढ़ जाता है. गांव से लेकर जिले तक सभी को सावधान रहना है. हमें अब धीरे-धीरे सारी सावधानी रखते हुए जिले के हर इलाके में कोरोना टेस्ट करने हैं, ताकि संक्रमित कोई हो तो उसका जल्द इलाज किया जा सके.