ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का दावाः 2 महीने में बांटी 5 लाख से ज्यादा नौकरी, अब हर महीने लगेगा रोजगार मेला, छठी कक्षा से शुरू होगा प्रोफेशनल कोर्स

MP rozgar mela: रोजगार मेला का प्रदेश भर में आयोजन हुआ. वहीं भोपाल में कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज ने दावा किया कि 57 दिन में 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है. सीएम ने हर महीने रोजगार मेला लाएं जाने की बात कही, साथ ही कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर महीने 1 लाख लोगों को रोजगार के साधन मिल सके.

CM Shivraj
रोजगार मेला में सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:55 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर मध्य प्रदेश में रोजगार मेलों (MP rozgar mela) का आयोजन किया गया. कोरोना के चलते इन मेलों का आयोजन कम संख्या में किया गया और अधिकतर वर्चुअल माध्यम से ही कार्यक्रम किए गए. मुख्य कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयास किया जा रहा है. 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि कक्षा छठी के बाद से ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि कुछ कोर्ससे स्वरोजगार को लेकर भी जोड़े जाएंगे. सीएम ने ये भी कहा कि स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र था, दूसरे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में 21वीं सदी भारत की होगी. इस दौरान सीएम ने वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों से बात भी की.

एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद तो दूसरे नरेंद्र मोदी
हर महीने एक लाख रोजगार देने का लक्ष्य
इस दौरान सीएम शिवराज ने दावा किया कि अभी 57 दिन में 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. साल 2021-22 में प्रदेश भर में 610 रोज़गार मेलों का आयोजन किया गया है. साथ ही सरकार ने 2022-23 में भी प्रत्येक माह रोज़गार दिवस (MP employment fair) के माध्‍यम से 1 लाख आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा है. सरकार ने हर महीने रोजगार मेला मनाने का फैसला लिया है. और आनेवाले 2 सालों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है.
प्रदेश में बढ़ा निवेश
22 महीनों में मध्यप्रदेश में निवेश की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 22 माह में प्रदेश में 648 नई औद्योगिक इकाईयॉं स्‍थापित हुई है. इससे 38 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश मध्‍यप्रदेश में आ रहा है और लगभग 90 हजार नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे. सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्योगों को बढ़ावा देते हुए एक साथ 1 हजार 891 उद्योगों का शुभारंभ किया गया है. इनमें से 776 इकाइयां स्‍थापित हो चुकी हैं और इनके माध्‍यम से लगभग 1 हजार 161 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश और 14 हजार से अधिक लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजित हुए हैं.सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 283 कंपनियों द्वारा प्रदेश में 7 हजार 600 से अधिक लोगों को प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रोज़गार उपलब्‍ध कराया गया है.
कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर
कक्षा छठवीं से शुरू होगा प्रोफेशनल कोर्स
भोपाल में ग्‍लोबल स्किल पार्क आकार ले रहा है. यहां प्रतिवर्ष 6 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्‍न ट्रेड्स में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रदेश के संभागीय मुख्‍यालय के 10 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में विकसित किया जा रहा है. प्रदेश के 270 शैक्षणिक संस्‍थानों के 18 हजार से अधिक युवा छात्र-छात्राओं को करियर एवं रोज़गार के संबंध में एक साथ ऑनलाईन मेगा पशिक्षण प्रदान किया गया. सरकार अब कक्षा छठवीं के सिलेबस में रोजगार के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करेगी.

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर गंभीर आरोपः पीएम की सुरक्षा में चूक खूनी साजिश, कांग्रेस आलाकमान से जुड़े तार

आगामी प्रमुख भर्ती/प्रवेश परीक्षाएं ( 15 हजार से अधिक पदों के लिए)
• प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
• नर्सिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा
• ग्रामीण उद्यान विकास भर्ती परीक्षा
• सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनोटायपिस्‍ट, स्‍टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा
• उपयंत्री भर्ती परीक्षा
• आजीविका मिशन भर्ती परीक्षा
• सहकारिता विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा
• कौशल प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
• खाद्य सुरक्षा अंतर्गत विश्‍लेषकों और रसायनज्ञों की भर्ती. इसके अलावा राज्‍य सरकार बैकलॉग के पदों की पूर्ति के लिए भी अभियान चला रही है, इन पदों के भरने से भविष्‍य में लगभग 1 लाख उम्‍मीदवारों को रोज़गार प्राप्‍त होगा.

कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर (CM Shivraj on corona)
इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि परिस्थिति पर हमारी पूरी नजर है. रोजाना हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी काफी अच्छा चल रहा है. इसलिए सख्ती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. सीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम उचित कदम उठा रहे हैं. बच्चों को वैक्सीन देने के मामले में भी एमपी आगे है.

भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर मध्य प्रदेश में रोजगार मेलों (MP rozgar mela) का आयोजन किया गया. कोरोना के चलते इन मेलों का आयोजन कम संख्या में किया गया और अधिकतर वर्चुअल माध्यम से ही कार्यक्रम किए गए. मुख्य कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयास किया जा रहा है. 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि कक्षा छठी के बाद से ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि कुछ कोर्ससे स्वरोजगार को लेकर भी जोड़े जाएंगे. सीएम ने ये भी कहा कि स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र था, दूसरे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में 21वीं सदी भारत की होगी. इस दौरान सीएम ने वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों से बात भी की.

एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद तो दूसरे नरेंद्र मोदी
हर महीने एक लाख रोजगार देने का लक्ष्य
इस दौरान सीएम शिवराज ने दावा किया कि अभी 57 दिन में 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. साल 2021-22 में प्रदेश भर में 610 रोज़गार मेलों का आयोजन किया गया है. साथ ही सरकार ने 2022-23 में भी प्रत्येक माह रोज़गार दिवस (MP employment fair) के माध्‍यम से 1 लाख आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा है. सरकार ने हर महीने रोजगार मेला मनाने का फैसला लिया है. और आनेवाले 2 सालों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है.
प्रदेश में बढ़ा निवेश
22 महीनों में मध्यप्रदेश में निवेश की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 22 माह में प्रदेश में 648 नई औद्योगिक इकाईयॉं स्‍थापित हुई है. इससे 38 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश मध्‍यप्रदेश में आ रहा है और लगभग 90 हजार नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे. सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्योगों को बढ़ावा देते हुए एक साथ 1 हजार 891 उद्योगों का शुभारंभ किया गया है. इनमें से 776 इकाइयां स्‍थापित हो चुकी हैं और इनके माध्‍यम से लगभग 1 हजार 161 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश और 14 हजार से अधिक लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजित हुए हैं.सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 283 कंपनियों द्वारा प्रदेश में 7 हजार 600 से अधिक लोगों को प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रोज़गार उपलब्‍ध कराया गया है.
कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर
कक्षा छठवीं से शुरू होगा प्रोफेशनल कोर्स
भोपाल में ग्‍लोबल स्किल पार्क आकार ले रहा है. यहां प्रतिवर्ष 6 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्‍न ट्रेड्स में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रदेश के संभागीय मुख्‍यालय के 10 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में विकसित किया जा रहा है. प्रदेश के 270 शैक्षणिक संस्‍थानों के 18 हजार से अधिक युवा छात्र-छात्राओं को करियर एवं रोज़गार के संबंध में एक साथ ऑनलाईन मेगा पशिक्षण प्रदान किया गया. सरकार अब कक्षा छठवीं के सिलेबस में रोजगार के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करेगी.

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर गंभीर आरोपः पीएम की सुरक्षा में चूक खूनी साजिश, कांग्रेस आलाकमान से जुड़े तार

आगामी प्रमुख भर्ती/प्रवेश परीक्षाएं ( 15 हजार से अधिक पदों के लिए)
• प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
• नर्सिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा
• ग्रामीण उद्यान विकास भर्ती परीक्षा
• सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनोटायपिस्‍ट, स्‍टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा
• उपयंत्री भर्ती परीक्षा
• आजीविका मिशन भर्ती परीक्षा
• सहकारिता विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा
• कौशल प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
• खाद्य सुरक्षा अंतर्गत विश्‍लेषकों और रसायनज्ञों की भर्ती. इसके अलावा राज्‍य सरकार बैकलॉग के पदों की पूर्ति के लिए भी अभियान चला रही है, इन पदों के भरने से भविष्‍य में लगभग 1 लाख उम्‍मीदवारों को रोज़गार प्राप्‍त होगा.

कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर (CM Shivraj on corona)
इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि परिस्थिति पर हमारी पूरी नजर है. रोजाना हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी काफी अच्छा चल रहा है. इसलिए सख्ती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. सीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम उचित कदम उठा रहे हैं. बच्चों को वैक्सीन देने के मामले में भी एमपी आगे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.