भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर मध्य प्रदेश में रोजगार मेलों (MP rozgar mela) का आयोजन किया गया. कोरोना के चलते इन मेलों का आयोजन कम संख्या में किया गया और अधिकतर वर्चुअल माध्यम से ही कार्यक्रम किए गए. मुख्य कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयास किया जा रहा है. 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि कक्षा छठी के बाद से ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि कुछ कोर्ससे स्वरोजगार को लेकर भी जोड़े जाएंगे. सीएम ने ये भी कहा कि स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र था, दूसरे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में 21वीं सदी भारत की होगी. इस दौरान सीएम ने वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों से बात भी की.
आगामी प्रमुख भर्ती/प्रवेश परीक्षाएं ( 15 हजार से अधिक पदों के लिए)
• प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
• नर्सिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा
• ग्रामीण उद्यान विकास भर्ती परीक्षा
• सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा
• उपयंत्री भर्ती परीक्षा
• आजीविका मिशन भर्ती परीक्षा
• सहकारिता विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा
• कौशल प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
• खाद्य सुरक्षा अंतर्गत विश्लेषकों और रसायनज्ञों की भर्ती. इसके अलावा राज्य सरकार बैकलॉग के पदों की पूर्ति के लिए भी अभियान चला रही है, इन पदों के भरने से भविष्य में लगभग 1 लाख उम्मीदवारों को रोज़गार प्राप्त होगा.
कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर (CM Shivraj on corona)
इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि परिस्थिति पर हमारी पूरी नजर है. रोजाना हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी काफी अच्छा चल रहा है. इसलिए सख्ती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. सीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम उचित कदम उठा रहे हैं. बच्चों को वैक्सीन देने के मामले में भी एमपी आगे है.