भोपाल। बरगी बांध से 2023 तक सतना में जल प्रदाय के लिए 15 करोड रुपए की राशि जल्द मिलने की उम्मीद है. चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल को यह राशि जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्री रामखेलावन पटेल को केंद्र से विवाह के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि लाने प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिवराज ने कहा केंद्र से लाएं ज्यादा से ज्यादा राशि
मुख्यमंत्री निवास पर चाय पर चर्चा के दौरान मंत्री रामखेलावन पटेल ने मुख्यमंत्री के सामने विभाग की आगामी योजनाओं का खाका पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरगी से 2023 तक सतना में जल प्रदाय किया जाना है. इसके लिए एक स्थान पर टर्नल बनाए जाने की आवश्यकता है. इसमें करीब 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी. मुख्यमंत्री ने यह राशि जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.
मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल से कहा कि केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर भेजें और ज्यादा से ज्यादा विभाग के लिए बजट लाने की कोशिश करें. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पिछड़ा वर्ग के लोगों के कौशल उन्नयन आवासी छात्रावास कम्युनिटी सेंटर आदि के लिए डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेज रहे हैं.