ETV Bharat / state

cm ने जनता से मांगे सुझाव:कैसे अनलॉक हो मध्यप्रदेश, व्हाटसएप,ई मेल पर दे सकते हैं suggestions

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:20 PM IST

1 मई से मध्यप्रदेश को कैसे अनलॉक किया जाए. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. अगर इस मामले में आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसे सीधे सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक व्हाट्सअप के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

cm shivraj asks people to share suggestions
cm ने जनता से मांगे सुझाव

भोपाल. मध्य प्रदेश के कई ज़िलों को 1 जून से अनलॉक किया जाना है. लेकिन सवाल यह है कि यह अनलॉक कैसे किया जाए? क्या सबकुछ एक दम से खोल दिया जाए या फिर धीरे धीरे कई चरणों में. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. अगर इस मामले में आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसे सीधे सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक व्हाट्सअप के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

  • मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे-भांजियों, #COVID19 के विरुद्ध मध्यप्रदेश जीत की ओर तेजी से अग्रसर है।

    जीवन को पटरी पर लाने के लिए 1 जून से हम अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं। अत: #MPJantaCurfew को अनलॉक करने की प्रक्रिया के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं। #MPFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम का ट्वीट, व्हाट्सएप, ईमेल पर दें सुझाव
मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर सरकार के स्तर भी रणनीति बनाई जा रही है. जिसमे मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू खत्म करने के संबंध में रणनीति बनाने पर अपने सुझाव देगी. दूसरी तरफ सीएम ने सीधे लोगों से भी लॉकडाउन खोलने के लिए सुझाव मांगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए ईमेल या वॉट्सएप के जरिये प्रदेश की जनता से इस बारे में राय देने को कहा है.

  • आप अपने सुझाव 31 मई, 2021 तक https://t.co/QGNxkiLDUf पोर्टल अथवा व्हाट्सएप्प +91-909 815 1870 या ईमेल covid19.homemp@gmail.com के माध्यम से भी अपने अमूल्य विचार हमसे साझा कर सकते हैं। @MP_MyGov #MPFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1 जून से एमपी अनलॉक:शादी के लिए मिल सकती है परमीशन, यहां देखें, क्या खुलेगा क्या नहीं


कैसे दे सकते हैं सुझाव?

  • सीएम ने अपने ट्वीट में सुझाव देने का तरीका भी बताया है. जिसमें आप 31 मई, 2021 तक सरकार को सुझाव भेज सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो covid19.homemp@gmail.com एड्रेस पर ईमेल कर सकते हैं.
  • दूसरे, mp.mygov.in पोर्टल पर जाकर अपनी बात कह सकते हैं.
  • आप अपनी बात +91-909 815 1870 नंबर पर वॉट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश के कई ज़िलों को 1 जून से अनलॉक किया जाना है. लेकिन सवाल यह है कि यह अनलॉक कैसे किया जाए? क्या सबकुछ एक दम से खोल दिया जाए या फिर धीरे धीरे कई चरणों में. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. अगर इस मामले में आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसे सीधे सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक व्हाट्सअप के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

  • मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे-भांजियों, #COVID19 के विरुद्ध मध्यप्रदेश जीत की ओर तेजी से अग्रसर है।

    जीवन को पटरी पर लाने के लिए 1 जून से हम अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं। अत: #MPJantaCurfew को अनलॉक करने की प्रक्रिया के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं। #MPFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम का ट्वीट, व्हाट्सएप, ईमेल पर दें सुझाव
मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर सरकार के स्तर भी रणनीति बनाई जा रही है. जिसमे मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो धीरे धीरे कोरोना कर्फ्यू खत्म करने के संबंध में रणनीति बनाने पर अपने सुझाव देगी. दूसरी तरफ सीएम ने सीधे लोगों से भी लॉकडाउन खोलने के लिए सुझाव मांगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए ईमेल या वॉट्सएप के जरिये प्रदेश की जनता से इस बारे में राय देने को कहा है.

  • आप अपने सुझाव 31 मई, 2021 तक https://t.co/QGNxkiLDUf पोर्टल अथवा व्हाट्सएप्प +91-909 815 1870 या ईमेल covid19.homemp@gmail.com के माध्यम से भी अपने अमूल्य विचार हमसे साझा कर सकते हैं। @MP_MyGov #MPFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1 जून से एमपी अनलॉक:शादी के लिए मिल सकती है परमीशन, यहां देखें, क्या खुलेगा क्या नहीं


कैसे दे सकते हैं सुझाव?

  • सीएम ने अपने ट्वीट में सुझाव देने का तरीका भी बताया है. जिसमें आप 31 मई, 2021 तक सरकार को सुझाव भेज सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो covid19.homemp@gmail.com एड्रेस पर ईमेल कर सकते हैं.
  • दूसरे, mp.mygov.in पोर्टल पर जाकर अपनी बात कह सकते हैं.
  • आप अपनी बात +91-909 815 1870 नंबर पर वॉट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.