भोपाल/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज के दिन हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंधक बना लिया था. चंगेज खान के प्लान को भारतीय सेना ने फेल कर दिया था..आज के दिन हम अमर शहीदों को स्मरण कर रहे हैं. जिन्होंने हमें यह गौरवशाली दिन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि हम और अच्छा काम करें. लगातार काम के प्रति, विकास के प्रति जो दृष्टि दी है, उससे भारत की स्थिति दुनिया में बहुत अच्छी हुई है.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री जी ने विकास के प्रति जो दृष्टिकोण दिया है, उससे विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा भी विकास की इसी गति को बढ़ाने का एक… pic.twitter.com/0Bvx7OlvEC
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023
प्रधानमंत्री जी ने विकास के प्रति जो दृष्टिकोण दिया है, उससे विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा भी विकास की इसी गति को बढ़ाने का एक… pic.twitter.com/0Bvx7OlvECयशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023
प्रधानमंत्री जी ने विकास के प्रति जो दृष्टिकोण दिया है, उससे विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा भी विकास की इसी गति को बढ़ाने का एक… pic.twitter.com/0Bvx7OlvEC
विकसित भारत संकल्प यात्रा : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के लोकप्रिय कामों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले, यह हम कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कल भी मैंने इस संबंध में दो बैठकें ली थीं. जब सीएम मोहन यादव से पूछा गया कि आपके मंत्रिमंडल का फैसला कब होगा और आपका दिल्ली दौरा भी हैं, इस सवाल को मोहन यादव टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी विकसित भारत की संकल्प यात्रा के बारे में प्लान तैयार किया है. प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्राओं के शुभारंभ से वर्चुअली जुड़ेंगे.
-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज #विजय_दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/LK9Fq5xaG1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज #विजय_दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/LK9Fq5xaG1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज #विजय_दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/LK9Fq5xaG1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 16, 2023
ALSO READ: |
सीएम की आज उज्जैन में स्वागत रैली : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत उज्जैन से करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे. इसी के साथ ही सीएम मोहन यादव दशहरा मैदान पर जनता को संबोधित करेंगे. एक आभार रैली भी निकालेंगे. उज्जैन में 7 किलोमीटर की रैली में सीएम शामिल होंगे. शहर में जगह-जगह मंच बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री उज्जैन दोपहर 1:45 बजे के आसपास पहुंचेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. कार्यक्रम स्थल पर छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रिहर्सल भी की गई.