भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 76 दिन का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इतने कम दिनों में उन्होंने 83 वचन पूरे किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार अपने 5 साल और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने 15 सालों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें. कमलनाथ ने कहा कि कर्ज माफी का उन्होंने अपना वचन पूरा किया और शुक्रवार शाम तक करीब 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी सरकार ने खाली तिजोरी सौंपी थी, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का अपना वादा निभाया, शुक्रवार शाम तक 25 लाख किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. किसानों को बैंकों द्वारा नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी मिल जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्ज माफी की प्रक्रिया यहीं नहीं रुकेगी, उनका लक्ष्य 50 लाख किसानों की कर्ज माफी का है. सरकार ने अपने 76 दिनों के कार्यकाल के दौरान 83 वचनों को पूरा किया है इसके अलावा कई उन कामों को भी सरकार ने किया है जो सालों से पेंडिंग पड़े हुए थे.
अनुसूचित जाति-जनजाति का भी होगा कर्ज माफ
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार अंत्यावसाई वित्त विकास निगम और आदिवासी वित्त विकास निगम के द्वारा 2014-15 तक के ऋण में से एक लाख तक कर्ज माफ करेगी. उन्होंने बताया कि इससे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के 32 हजार युवाओं को फायदा मिलेगा. साथ ही पान की खेती करने वाले किसानों के लिए 500 बांस निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे करीब 5 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और इस दिशा में इंदौर में सरकार कन्फेक्शनरी पार्क बनाने जा रही है. इसके लिए सरकार ने जमीन भी आवंटित कर दी है.