भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वक्त केंद्र से मिलने वाली राशि को लेकर सियासत गरमाई हुई है. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री लगातार केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश के हिस्से की राशि केंद्र सरकार राजनीतिक भेदभाव के कारण रिलीज नहीं कर रही है, तो वहीं अब इसे लेकर सीएम कमलनाथ का भी बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि राज्य की राशि में कटौती हुई है. इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. दोनों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रदेश का पैसा रिलीज किया जाएगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि अब वो इंतजार कर रहे हैं कि जो वादा प्रधानमंत्री ने किया है, वो कब पूरा होगा.
वहीं निजीकरण को लेकर सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर हमला भी बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की ये सोच है कि कैसे हम हर सेक्टर को निजी हाथों में दे दें, उन्हें पब्लिक सेक्टर पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर को मजबूत बनाने की वो नहीं सोचते, बस वो सोचते हैं इसे बेच दो.