ETV Bharat / state

सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नगरीय निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा - भोपाल न्यूज

मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

CM Kamalnath held meeting with Legislature Party
जीतू पटवारी, कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 5:03 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस विधायकों सहित सरकार को समर्थन करने वाले अन्य दलों के विधायक भी मौजूद रहे, जहां सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की, जिसमें आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तैयारी और कर्ज माफी को लेकर बीजेपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करने की भी बात कही है.

सीएम की विधायक दल के साथ बैठक

सीएम ने माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जनता का फीडबैक लेने की भी बात कही है, माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं.

विधायक दल की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का लंच था. सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की है. प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के बारे में विचार-विमर्श हुआ है. साथ ही प्रदेश में कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर ग्राम पंचायत में हितग्राहियों की सूची लगवाने की बात कही है.

मंत्री ने कहा कि जो बच गया है, उसका दूसरे चरण में कर्ज माफ हो रहा है. कर्जमाफी को लेकर बीजेपी द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार मुकाबला करना है. आने वाले समय में फसल की खरीदी को लेकर कोई समस्याएं आती है तो उसको लेकर अभी से तैयारी करने के सीएम ने निर्देश दिए हैं. मंत्री जीतू ने कहा कि सकारात्मक योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल सकता है, उस पर पूरी ताकत से लगने के भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं.

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस विधायकों सहित सरकार को समर्थन करने वाले अन्य दलों के विधायक भी मौजूद रहे, जहां सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की, जिसमें आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तैयारी और कर्ज माफी को लेकर बीजेपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करने की भी बात कही है.

सीएम की विधायक दल के साथ बैठक

सीएम ने माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जनता का फीडबैक लेने की भी बात कही है, माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं.

विधायक दल की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का लंच था. सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की है. प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के बारे में विचार-विमर्श हुआ है. साथ ही प्रदेश में कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर ग्राम पंचायत में हितग्राहियों की सूची लगवाने की बात कही है.

मंत्री ने कहा कि जो बच गया है, उसका दूसरे चरण में कर्ज माफ हो रहा है. कर्जमाफी को लेकर बीजेपी द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार मुकाबला करना है. आने वाले समय में फसल की खरीदी को लेकर कोई समस्याएं आती है तो उसको लेकर अभी से तैयारी करने के सीएम ने निर्देश दिए हैं. मंत्री जीतू ने कहा कि सकारात्मक योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल सकता है, उस पर पूरी ताकत से लगने के भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं.

Intro:भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस विधायकों सहित सरकार को समर्थन करने वाले अन्य दलों के विधायक भी शामिल हुए। इस बैठक में जहां मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से वनटूवन बातचीत की। तो उन्होंने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी और कर्ज माफी को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार का मुकाबला करने की बात कही।साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जनता का फीडबैक भी लिया। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं।


Body:विधायक दल की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए कमलनाथ सरकार के खेल एवं युवक कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि आज सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का लंच था मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से वनटूवन बात की है।प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत का चुनाव के बारे में विचार विमर्श हुआ है।साथ ही साथ मप्र की कर्ज माफी का जो दूसरा चरण शुरू हो रहा है। उसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर ग्राम पंचायत में हितग्राहियों की सूची लगवाओ और सब को समझाओ कि जो बच गए हैं, उनका दूसरे चरण में कर्ज माफ हो रहा है।कर्ज माफी को लेकर भाजपा के दुष्प्रचार कर रही है, उसका मुकाबला करो।मध्य प्रदेश में जिस तरीके से आने वाले समय में फसल की खरीदी शुरू होगी। उसमें जो समस्याएं आती है,उसको लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।इसके अलावा जिला योजना समिति के जो अधिकार बढ़ाए गए हैं, उस पर भी चर्चा हुई है।


Conclusion:वहीं उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चल रहा है। अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से फीडबैक लिया है। सभी विधायकों ने बताया है कि पहली बार ऐसी कार्रवाई हो रही है। जिसके चलते पूरे मध्यप्रदेश में जनता के सामने सरकार की छवि अच्छी हुई है। कुल मिलाकर सकारात्मक योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल सकता है,उस पर पूरी ताकत से लगने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। मैं मानता हूं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर सकारात्मक माहौल पर चर्चा हुई है।
Last Updated : Jan 16, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.