भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस विधायकों सहित सरकार को समर्थन करने वाले अन्य दलों के विधायक भी मौजूद रहे, जहां सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की, जिसमें आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तैयारी और कर्ज माफी को लेकर बीजेपी के दुष्प्रचार का मुकाबला करने की भी बात कही है.
सीएम ने माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जनता का फीडबैक लेने की भी बात कही है, माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं.
विधायक दल की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का लंच था. सीएम ने सभी विधायकों से वन-टू-वन बात की है. प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के बारे में विचार-विमर्श हुआ है. साथ ही प्रदेश में कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हर ग्राम पंचायत में हितग्राहियों की सूची लगवाने की बात कही है.
मंत्री ने कहा कि जो बच गया है, उसका दूसरे चरण में कर्ज माफ हो रहा है. कर्जमाफी को लेकर बीजेपी द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार मुकाबला करना है. आने वाले समय में फसल की खरीदी को लेकर कोई समस्याएं आती है तो उसको लेकर अभी से तैयारी करने के सीएम ने निर्देश दिए हैं. मंत्री जीतू ने कहा कि सकारात्मक योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल सकता है, उस पर पूरी ताकत से लगने के भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं.