भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हमीदिया अस्पताल पहुंचकर चेकअप कराया. टेस्ट सभी नॉरमल आने के बाद उन्हें घर जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. 22 जून को सुबह 9 बजे हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में सर्जरी की जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद तारण का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचकर जनता को एक अच्छा संदेश दिया है. कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है उसी सिद्धांत पर मुख्यमंत्री ने अपने हाथ में हुई तकलीफ को हमीदिया के डॉक्टरों को दिखाया है. हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल है.
आनंद तारण ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम से मध्य प्रदेश की जनता को भी एक अच्छा संदेश गया है कि हमीदिया अस्पताल में उपचार की प्रदेश सरकार ने हर तरह की व्यवस्था की है और यहां पर हर मरीज को उच्च कोटि का उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है.
आनंद तारण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल ना आए क्योंकि ऐसी स्थिति में अन्य मरीजों को भी परेशानी हो सकती है. आनंद तारण ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज हमीदिया अस्पताल में सर्जरी के पूर्व रूटीन चेकअप करवाया है और सभी जांच रिपोर्ट सामान्य होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें घर में आराम करने की सलाह दी है विकल सुबह हमीदिया अस्पताल में फिर भर्ती होंगे और उसके बाद उनके हाथ की सर्जरी की जाएगी .