रायपुर/भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की. इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री शामिल हुए.
बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल रवाना हो गए, इससे पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि चर्चा सफल रही, कृषि के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुईं है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कोऑपरेटिव फेडरलिज्म हमारे देश की बुनियाद है. छत्तीसगढ़ को लेकर हुई चर्चा पर उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मामले समान थे.