भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. जहां उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में आई बाढ़ और बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की जानकारी दी. इसके अलावा प्रदेश के सम-सामयिक विषयों पर भी चर्चा की गई. देर तक चली इस मुलाकात में सीएम ने राज्यपाल से प्रदेश की व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई है.
सीएम ने बाढ़ से हुए नुकसान से राज्यपाल को कराया अवगत
सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर राज्यपाल से चर्चा की है. मुलाकात के दौरान सीएम ने राज्यपाल को उन सभी जिलों का हालतों की जानकारी दी जहां बाढ़ से से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. लगातार बारिश से प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. प्रदेश में इतना नुकसान हो जाने के बाद भी राज्य सरकार के केंद्र सरकार से मांगी गई मुआवजा राशि अभी तक नहीं दी गई है जिसके बारे में भी सीएम ने राज्यपाल से चर्चा की है.
प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर की हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत की. इसके अलावा राज्यपाल ने कुलपतियों को बैठक के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं उस पर भी चर्चा की गई है. बता दें कि सोमवार को राजभवन में प्रदेश के सभी कुलपतियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में राज्यपाल ने कुलपतियों की जिम्मेदारी भी तय कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर जोर दिया है.