भोपाल/ दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस समारोह परेड मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिरकत की. जहां एनसीसी परेड में एरोमॉडलिंग, साफ- सफाई, शूटिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य पदक जीतने वाले छात्रों को उन्होंने सम्मानित किया. दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में गॉड ऑफ ऑनर और राजपथ परेड में मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ से हिस्सा लेने वाले एनसीसी के छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
इस दौरान सीएम ने कहा है कि, 'इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने छात्र जीवन की याद आ गई. जब मैं एनसीसी का कैडेट था'. मैं उस समय दून स्कूल में पढ़ता था. वहां से कैंप के लिए नागपुर के पास कामठी जाता था. राष्ट्र के प्रति प्रेम, राष्ट्र के हितों की सुरक्षा और दुश्मनों से राष्ट्र को सुरक्षित रखने का पाठ मैंने वहीं से सीखा है'.
सीएम ने कहा कि, एनसीसी एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए हम देश के एक बेहतर भविष्य निर्माण के लिए युवा शक्ति की ऊर्जा का उपयोग सही दिशा और दृष्टि के साथ कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, एनसीसी का लक्ष्य था कि, हमारी युवा पीढ़ी सेवा से जुड़े. साथ ही उसमें राष्ट्रभक्ति की भावना भी मजबूत हो. देश की सुरक्षा के साथ ही, हमारा जनजीवन अनुशासित हो. ये शिक्षा हमें अपने स्कूली जीवन में एनसीसी के जरिए मिलती है.