भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुझाव देते हुए कहा हम लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि यदि हालात को और बेहतर करना है तो लॉकडाउन आवश्यक है.
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश लगातार टेस्टिंग क्षमताओं को बढ़ा रहा है. साथ ही PPE किट और N- 95 मास्क का वितरण तेजी से कर रहा है और 23 कोविड हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं. इसके साथ चार स्तरीय योजना बनाई गई है. भोपाल, इंदौर में अलग अलग जोन बांटे गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संक्रमण बढ़ने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने मरकज से आए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मरकज से आए लोगों के कारण संक्रमण बढ़ रहा है. हमारा विभाग 24 घंटे काम कर रहा है, साथ ही दवा इंडस्ट्री के काम में कोई बाधा न हो इसको लेकर भी सरकार कोशिश कर रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ ही कोरोना से लड़ रहे सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं.
आपको बता दें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है. अब देखना यह है प्रधानमंत्री क्या निर्णय लेते हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन को अगले दो हफ्तों के लिए फिर से बढ़ाया जा सकता है.