भोपाल। राजधानी के मिंटो हॉल में राज्य स्तरीय स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिलने वाले प्रदेश के कई शहरों को सम्मानित किया. सीएम शिवराज ने स्वच्छता में देश में पहले स्थान पर आने वाले इंदौर की तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ और तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह को सम्मानित किया. वहीं भोपाल को देश की सभी राजधानियों में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर आने पर भोपाल से तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा और तत्कालीन निगमायुक्त विजय दत्ता को सीएम शिवराज ने पुरस्कार दिया.
स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह सफाईकर्मी को सीएम ने बताया भाईकार्यक्रम में सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर, इंदौर सहित अन्य जिलों के सफाई कर्मियों से चर्चा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता में सफाईकर्मी का काफी महत्व है. वो गुंडों माफियाओं, मिलावटओं की सफाई में लगे हैं और सफाई कर्मी शहर की सफाई में इस नाते हम सब हम भाई भाई हैं.
शहर ग्रीन, स्वच्छ और गुंडा मुक्त बनेसीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाशों की कमर तोड़ दी जाएगी, आंख निकाल दी जाए. प्रदेश में कानून राज चलेगा बदमाशों से शहरों को साफ करना है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को धर्मांतरण मुक्त भी बनाना है बेटियों को अब कोई भी बहला-फुसलाकर नहीं ले जा पाएगाय.
सफाई मिशन पर पहले लोग हंसते थे मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने वह दृश्य देखे हैं. जब सरकारी दफ्तरों में गंदगी का अंबार रहता था. रोड पर जगह-जगह गंदगी रहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ही झाड़ू पकड़ी और लोगों को झाड़ू पकड़ाई जिसकी तारीफ विश्व स्तर पर हो रही है. शुरुआत में इस का मजाक उड़ाया गया, लेकिन आज सब साथ खड़े हैं आप लोग गंदगी करने से पहले सोचते हैं. धरती पर गंदगी भगवान से नहीं हम लोगों ने फैलाई हैं, लेकिन यह बात भी सही है स्वच्छता है तो खुशी है जहां खुशी है वो स्वस्थ है जहां स्वस्थ वहा विकास है.
स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह इन शहरों को किया गया सम्मानितइंदौर,भोपाल, उज्जैन, रतलाम,कांटाफोड़, सीहोर, जबलपुर, बुरहानपुर,शाहगंज, खरगोन,खंडवा, पीथमपुर, धार, थांदला, देवास,मंदसौर, रतनगढ़, बडनगर,नारायणगढ़,बैतूल, सारणी, हरदा, टिमरनी, सिरोंज, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, बरघाट, ग्वालियर, राघौगढ़ विजयपुर, शिवपुरी, बड़ोदा, बामोर, सागर, नौगांव,दमोह,टीकमगढ़, मकरोनिया,सिंगरौली, सतना, रीवा,उमरिया, परसान को सम्मानित किया गया.