ETV Bharat / state

लॉकडाउन में परेशान लोगों की 24 घंटे मदद कर रहा सीएम हेल्पलाइन, 1 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों को मिली मदद - CM helpline helping 24 hours people

मध्यप्रदेश में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने कई परेशानियां आ खड़ी हुई हैं, जिसके समाधान के लिए लोग सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर मदद पा रहे हैं.

CM helpline
सीएम हेल्पलाइन
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:37 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण बनी विषम परिस्थितियों से लगातार कई जिलों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक मध्य प्रदेश के 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. जिसके चलते प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इस लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के सामने भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो रही हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में लोग सीएम हेल्पलाइन की मदद ले रहे हैं.

CM helpline helping 24 hours peopl
जरुरतमंदों को मुहैया करा रहे पैकेट

24 घंटे में किया जा रहा है निराकरण

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन पर रोजाना हजारों की संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं और 24 घंटे पूरी तत्परता के साथ काम भी किया जा रहा है. ज्यादातर शिकायतें बड़े शहरों से आ रही हैं, जिसमें खाद्य सामग्री खत्म होने जैसी शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज की गई हैं. सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से इस तरह की शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण किया जा रहा है और संबंधित व्यक्ति के पास खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है. ऐसे हालातों में सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है.

फोन कॉल से की जा रही है सभी मदद

प्रदेश में कोरोना संकट के इस दौर में नागरिक अपनी जरूरतों और सुविधा के लिए 'जनहेतु-जनसेतु' 181 सीएम हेल्पलाइन पर फोनकॉल से मदद ले रहे हैं. सीएम हेल्पलाइन पर अब तक एक लाख 72 हजार 677 फोनकॉल पर जरूरतमंदों को समुचित मदद और सहयोग दिया गया है. इनमें से भोजन संबंधी 9131, राशन संबंधी 89426, दवाइयों संबंधी 15243 और अन्य प्रकार की मदद के लिए 35623 फोनकॉल पर त्वरित कार्रवाई कर मदद मुहैया कराई जा रही है. इसी तरह 25 हजार 254 किसानों की फसल कटाई और फसल परिवहन की समस्याओं का भी सीएम हेल्पलाइन पर समाधान किया गया है.

CM helpline helping 24 hours peopl
मुहैया करा रहे सामान

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण बनी विषम परिस्थितियों से लगातार कई जिलों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक मध्य प्रदेश के 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. जिसके चलते प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इस लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के सामने भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो रही हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में लोग सीएम हेल्पलाइन की मदद ले रहे हैं.

CM helpline helping 24 hours peopl
जरुरतमंदों को मुहैया करा रहे पैकेट

24 घंटे में किया जा रहा है निराकरण

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन पर रोजाना हजारों की संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं और 24 घंटे पूरी तत्परता के साथ काम भी किया जा रहा है. ज्यादातर शिकायतें बड़े शहरों से आ रही हैं, जिसमें खाद्य सामग्री खत्म होने जैसी शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज की गई हैं. सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से इस तरह की शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण किया जा रहा है और संबंधित व्यक्ति के पास खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है. ऐसे हालातों में सीएम हेल्पलाइन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है.

फोन कॉल से की जा रही है सभी मदद

प्रदेश में कोरोना संकट के इस दौर में नागरिक अपनी जरूरतों और सुविधा के लिए 'जनहेतु-जनसेतु' 181 सीएम हेल्पलाइन पर फोनकॉल से मदद ले रहे हैं. सीएम हेल्पलाइन पर अब तक एक लाख 72 हजार 677 फोनकॉल पर जरूरतमंदों को समुचित मदद और सहयोग दिया गया है. इनमें से भोजन संबंधी 9131, राशन संबंधी 89426, दवाइयों संबंधी 15243 और अन्य प्रकार की मदद के लिए 35623 फोनकॉल पर त्वरित कार्रवाई कर मदद मुहैया कराई जा रही है. इसी तरह 25 हजार 254 किसानों की फसल कटाई और फसल परिवहन की समस्याओं का भी सीएम हेल्पलाइन पर समाधान किया गया है.

CM helpline helping 24 hours peopl
मुहैया करा रहे सामान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.