ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान के राहुकाल वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, दर्ज हो एफआईआर - MP CM Shivraj Singh Chouhan

दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलकर बुधवार को रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर नाराजगी जाहिर की. वहीं देश में मनाए जा रहे 75वें अमृतकाल को लोकतंत्र पर बड़ा खतरा बताया. सीएम बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए करने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया. Shivrajs statement about Rahukaal

Shivrajs statement about Rahukaal
शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:06 PM IST

शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार

रायपुर। दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के राहुकाल वाले बयान पर बघेल ने पलटवार किया. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों के बंगले के रिव्यू मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आरक्षण बिल सहित बेरोजगारी भत्ते पर भी मुख्यमंत्री ने अपना रुख स्पष्ट किया.

शिवराज के बयान पर जताई नाराजगी: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उन पर एफआईआर कर देना चाहिए." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है. मौजूदा हालात और देशभर में आंदोलन चलाने को लेकर बात हुई है." एमपी के सीएम शिवराज सिंह के राहुकाल वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "लोकतंत्र के 75वें स्थापना का देश में अमृतकाल चल रहा और आज लोकतंत्र ही खतरे में है. जांच एजेंसियों के जरिए नेताओं को डराया जा रहा है. उन्हें धमकाकर राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का काम किया जा रहा है. अडानी के बारे में जो कोई भी सवाल पूछे उसकी सदस्यता रद्द होगी और उसे घर से भी निकाला जाएगा, सजा भी दी जाएगी." एमपी के सीएम शिवराज ने कहा था कि "देश में अमृतकाल चल रहा है. लेकिन कांग्रेस का राहुकाल चल रहा है. इसी बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है.

Also Read: राजनीति से संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

बदले की राजनीति से सीएम ने किया इनकार: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्रियों को आवंटित बंगले के रिव्यू पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार का रुख साफ किया. सीएम ने कहा "हम बदले की राजनीति में भरोसा नहीं करते हैं." आरक्षण मामले पर सीएम बघेल ने राज्यपाल से फिर से आग्रह करने की बात कही. वहीं बेरोजगारी भत्ते को लेकर ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने की बात कही. बताया जो कोई भी फॉर्म भरेगा और जो पात्र होगा उसे भत्ता मिलेगा.

शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार

रायपुर। दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के राहुकाल वाले बयान पर बघेल ने पलटवार किया. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों के बंगले के रिव्यू मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आरक्षण बिल सहित बेरोजगारी भत्ते पर भी मुख्यमंत्री ने अपना रुख स्पष्ट किया.

शिवराज के बयान पर जताई नाराजगी: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उन पर एफआईआर कर देना चाहिए." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है. मौजूदा हालात और देशभर में आंदोलन चलाने को लेकर बात हुई है." एमपी के सीएम शिवराज सिंह के राहुकाल वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "लोकतंत्र के 75वें स्थापना का देश में अमृतकाल चल रहा और आज लोकतंत्र ही खतरे में है. जांच एजेंसियों के जरिए नेताओं को डराया जा रहा है. उन्हें धमकाकर राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का काम किया जा रहा है. अडानी के बारे में जो कोई भी सवाल पूछे उसकी सदस्यता रद्द होगी और उसे घर से भी निकाला जाएगा, सजा भी दी जाएगी." एमपी के सीएम शिवराज ने कहा था कि "देश में अमृतकाल चल रहा है. लेकिन कांग्रेस का राहुकाल चल रहा है. इसी बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है.

Also Read: राजनीति से संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

बदले की राजनीति से सीएम ने किया इनकार: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्रियों को आवंटित बंगले के रिव्यू पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार का रुख साफ किया. सीएम ने कहा "हम बदले की राजनीति में भरोसा नहीं करते हैं." आरक्षण मामले पर सीएम बघेल ने राज्यपाल से फिर से आग्रह करने की बात कही. वहीं बेरोजगारी भत्ते को लेकर ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने की बात कही. बताया जो कोई भी फॉर्म भरेगा और जो पात्र होगा उसे भत्ता मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.