ETV Bharat / state

जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति, लोग हुए भावविभोर

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में अहमदाबाद की शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह ने प्रस्तुति दी. साथ ही निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 8:44 AM IST

जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति, लोग हुए भावविभोर

भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर गायन वादन और नृत्य प्रस्तुतियां आयोजित की गईं. कार्यक्रम की शुरुआत देश-विदेश में मशहूर अहमदाबाद की उपशास्त्रीय गायिका डॉ. मोनिका शाह ने अपने गीत के साथ की.

गायन-वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां

वहीं निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर की कथक की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नर्तकों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए भगवान शिव, कृष्ण और भगवान विष्णु के कई रूपों को दर्शाया.

बता दें कि उप शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह लंबे समय से गायन-वादन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मोनिका शाह ने विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया है. वहीं कथक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली निवेदिता पंड्या को कई प्रतिष्ठित सम्मानों और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने देश के विभिन्न कला मंचों पर कथक नृत्य की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं.

भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर गायन वादन और नृत्य प्रस्तुतियां आयोजित की गईं. कार्यक्रम की शुरुआत देश-विदेश में मशहूर अहमदाबाद की उपशास्त्रीय गायिका डॉ. मोनिका शाह ने अपने गीत के साथ की.

गायन-वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां

वहीं निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर की कथक की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नर्तकों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए भगवान शिव, कृष्ण और भगवान विष्णु के कई रूपों को दर्शाया.

बता दें कि उप शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह लंबे समय से गायन-वादन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मोनिका शाह ने विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया है. वहीं कथक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली निवेदिता पंड्या को कई प्रतिष्ठित सम्मानों और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने देश के विभिन्न कला मंचों पर कथक नृत्य की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं.

Intro:जनजातीय संग्रहालय में अहमदाबाद की उपशास्त्रीय गायक मोनिका ने दी प्रस्तुति


भोपाल | मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रृंखला उत्तराधिकार में आज शास्त्रीय गायन एवं कथक नृत्य की प्रस्तुतियां संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उपशास्त्रीय गायिका डॉ .मोनिका शाह ने अपने साथी कलाकारों के साथ उप शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति से की . इस कार्यक्रम में निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर की जुगलबंदी ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया .


Body:जनजातीय संग्रहालय में हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह ने राग यमन बड़ा ख्याल में " देवों दान मोहे " और राग यमन छोटा ख्याल में " रत्ना नदी तोरे बलमा " प्रस्तुत किया . इसके बाद कलाकारों ने पारंपारिक ठुमरी " तुमतो करत ब बडजोरी " प्रस्तुत किया . ठुमरी के बाद कलाकारों ने चैती " चैत मास चुनरी रंगाई " प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया .



चैती के बाद दादरा " दीवाना किए श्याम " की प्रस्तुति हुई . मोनिका शाह ने साथी कलाकारों के साथ भजन " आली री मेरे नयाना बाण पड़ी " प्रस्तुत कर अपनी प्रस्तुति को विराम दिया . गायन के दौरान मोनिका शाह का साथ तबले पर मनोज पाटीदार ने , हारमोनियम पर आकाश जोशी ने , तानपुरे पर बंसारी मैसुरिया , अजय ठाकुर ने दिया .


Conclusion:गायन के पश्चात निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर ने अपने साथी कलाकारों के साथ कथक नृत्य प्रस्तुत किया . नृत्य की शुरूआत कलाकारों ने ताल चौताल में शिव स्तुति " जय महेश जटा जूट " पर नृत्य प्रस्तुत कर की जिसमें कलाकारों ने अपनी नृत्य कौशल से शिव के स्वरूप और उनके रूपों को मंच पर बिंम्बित किया गया . इसके पश्चात तीन ताल में आमद , तोड़े , परन तथा राजा चक्रधर सिंह की रचनाओं पर नृत्य प्रस्तुत किया .


इसके बाद निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर ने राधा कृष्ण के स्वरूप को अपने नृत्याभिनय कौशल दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया .नृत्य प्रस्तुति के अंत में कलाकारों ने भाव पक्ष , जो कि बिंदादीन महाराज की रचना " मेरी सुनो नाथ जैसे सब के दुख निवारे " पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रस्तुति को विराम दिया इस प्रस्तुति में भगवान विष्णु के अवतार प्रसंगों को और विष्णु के रूप को मंच पर निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर नेट के माध्यम से प्रदर्शित किया नृत्य प्रस्तुति के दौरान निवेदिता और शाश्वती का साथ सितार पर स्मिता बाजपेई ने सुचित्रा हरमलकर एवं हारमोनियम पर मयन स्वर्णकार ने और तबले पर मृदुल नागर मैं सहयोग किया प्रस्तुति के दौरान कई बार श्रोताओं ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करतल ध्वनि से किया .


बता दें कि उप शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह लंबे समय से गायन वादन के क्षेत्र में सक्रिय है . मोनिका शाह ने गायन की कई प्रस्तुतियां देश के विभिन्न कला मंच पर तो दी ही है उन्होंने विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया है . वहीं कथक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली निवेदिता को कई प्रतिष्ठित सम्मानओ और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है . निवेदिता पंड्या ने देश के विभिन्न कला मंच पर कत्थक नृत्य की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.