भोपाल| प्रदेश में जारी लॉकडाउन के चलते प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है. हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन-3 का समय 17 मई को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन-4 भी लागू हो सकता है. इसे लेकर सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा भी लॉकडाउन को लेकर समस्त कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं. ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र को खोलने की सलाह दी है ताकि आर्थिक गतिविधियां वापस से शुरु हो सकें .
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव- कंटेनमेंट एरिया छोड़कर बाकी शहरों को खोला जाए- गृह मंत्री - भोपाल न्यूज
कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए हैं की कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी को खोलने दिया जाए. ताकि रोज जैसी गतिविधियां शुरु हो जाएं. वहीं गृहमंत्री ने कहा है की इन सब आए सुझावों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को जल्द सौंपेंगे.
भोपाल| प्रदेश में जारी लॉकडाउन के चलते प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है. हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन-3 का समय 17 मई को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन-4 भी लागू हो सकता है. इसे लेकर सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा भी लॉकडाउन को लेकर समस्त कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं. ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र को खोलने की सलाह दी है ताकि आर्थिक गतिविधियां वापस से शुरु हो सकें .