भोपाल| कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा तेज गति से काम शुरू कर दिया गया है. जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और घर में रहने की हिदायत दी जा रही है तो वहीं पुलिस विभाग के द्वारा भी 24 घंटे मोर्चा संभाला जा रहा है ताकि अनावश्यक रूप से लोग सड़कों पर ना आए लेकिन सरकार के लिए चिंता का विषय विदेश से आए लोग भी हैं जो अभी तक सामने नहीं आए हैं यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर विदेश से लौटे नागरिकों से अपील की है कि वे यदि विदेश यात्रा से लौटे हैं तो वे तुरंत ही अपने आप को परिवार से अलग कर लें साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर जरूरी मदद ले सकते हैं.
सरकार के लिए मुश्किल यह भी है कि कई लोग विदेश यात्रा से लौटने के बाद भी सरकार को इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिनकी सूचनाएं आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा सरकार को दी जा रही हैं. जिसके बाद सरकार के द्वारा लगातार ऐसे लोगों को उपचार हेतु अस्पताल में या घर में ही उपचार की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जो लोग विदेश की यात्रा करके लौटे हैं उन लोगों से भी अपील है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने आप को अपने परिवार से अलग करें, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके साथ ही जो लोग इन लोगों के संपर्क में आए हैं, जो विदेश यात्रा से लौटे हैं वे लोग भी अपने आप को अपने परिवार से अलग करें ताकि इस बीमारी का विस्तार ना हो सके.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार बचाव के कार्य कर रही है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, इसलिए पूरी तरह से सावधानी बरतें और यदि किसी को संक्रमित होने की आशंका हो रही है. तो वे तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे काम कर रही है उन्होंने लोगों से इस बीमारी से लड़ने के लिए सहयोग करने की अपील की है.