भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कमलनाथ जी कहते हैं कि, वो बिलकुल बेदाग हैं, दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चहरे हैं. अगर दुनिया भर के वाशिंग पाउडर ले आएं तो वो दाग धुल नहीं सकते और इसलिए कमलनाथ कम से कम खुद को बेदाग न कहें. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर हर मंच से अपने आप को साफ-सुथरी छवि वाला नेता बता रहे हैं और खरीद-फरोख्त की राजनीति से दूर रहने वाले बेदाग नेता कहते नजर आ रहे हैं'.
भारतीय जनता पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लंबे समय से भ्रष्टाचार और हिंसा फैलाने का आरोप लगाती आ रही है. जब कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाली थी, उस समय से ही भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ पर सिख दंगों में शामिल होने का आरोप लगाती आ रही है और सिखों के नरसंहार में कमलनाथ की भूमिका पर भी कई बार सवाल खड़े किए गए हैं.
यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ को मिस्टर 15 प्रतिशत का तमगा भी बीजेपी ने दिया था. इसके साथ ही कमलनाथ सरकार के दौरान उनके ही ओएसडी प्रवीण कक्कड़, मिगलानी और अश्विनी शर्मा के यहां छापे में 281 करोड़ रुपए का मामला हो या आईफा अवार्ड कराने वाली विद क्राफ्ट कंपनी के मालिक के साथ कमलनाथ के संबंधों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, लेकिन हर बार कमलनाथ यही कहते हुए नजर आते थे कि, पिछले 40 साल से ज्यादा की राजनीतिक सफर में उन पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने हर चुनावी भाषण में मंच से भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं और सरकार गिराने को लेकर करोड़ों रुपए के लेन-देन की बात जनता से करते नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि, अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कमलनाथ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना शुरू कर दिया है और इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ पर बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.