भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम कार्यकर्ता की तरह शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे लिए बेहद जरूरी है. कोई भी नेता चाहे छोटा हो या बड़ा, सभी प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेते हैं और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुआ.
बीजेपी के मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एक साधारण कार्यकर्ता की तरह प्रशिक्षण लिया और कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर वक्ताओं को ध्यान से सुनते हुए जानकारी को नोटबुक में नोट डाउन भी किया. दरअसल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है. जिसमें अलग-अलग मंडलों में स्थानीय विधायक सांसद अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा प्रदेश पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री लेंगे पन्ना प्रभारी की जिम्मेदारी
प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी में सभी लोग हमेशा प्रशिक्षण लेते रहते हैं. सबको अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती है. मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पन्ना प्रभारी बनूंगा और हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पन्ना प्रभारी बने हैं. भारतीय जनता पार्टी में पन्ना प्रभारी का मतलब होता है मतदाता सूची के इस पेज के मतदाताओं की जिम्मेदारी उस पन्ना प्रभारी को मिलती है, जो उन मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक ले जाता है.
मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर पलटवार
किसान आंदोलन और मध्य प्रदेश में किसानों की हालत को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि पहले रणदीप सुरजेवाला अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें.
मध्यप्रदेश में किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानून के तहत ही पिपरिया में किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिला है. कांटेक्ट फॉर्मिंग करने वाली कंपनी को किसानों को सही दाम देना पड़ा. इसके साथ ही प्रदेश में माफियाओं को चेतावनी देते हुए शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है कोई भी कितना बड़ा गुंडा-माफिया हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे माफिया प्रदेश छोड़ दें.