भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ रात 9 बजे मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि ये बैठक बाढ़ के हालातों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. साथ ही इस बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट भी मौजूद रहेंगे.
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बाढ़ और बाढ़ पीड़ितों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी के चलते मंगलवार शाम कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सीएम कमलनाथ से मुलाकात करके बाढ़ के हालातों पर चर्चा की थी.