भोपाल। बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के विधायकों से मिलने की एमपी कांग्रेस के नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें होटल के अंदर जाने से रोक दिया. उधर विधायकों को होटल से छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदयुरप्पा को फोन भी लगाया, कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक येदयुरप्पा से सीएम कमलनाथ का संपर्क नहीं हो पाया है.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी द्वारा बेंगलुरु के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया है. विधायकों से किसी कांग्रेस नेताओं को मिलने नहीं दिया जा रहा है. पीसी शर्मा ने कहा कि यहां तक कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार मंत्रिमंडल के सदस्य भी कर्नाटक पहुंचे और विधायकों से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी विधायकों से मिलने नहीं दिया गया. बंधक बनाए गए 16 विधायक मध्यप्रदेश वापस आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जबरदस्ती होटल में ही रोका गया है.
मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि यह सब केंद्र कि मोदी सरकार के इशारे पर बीजेपी के प्रदेश के नेता और कर्नाटक की बीजेपी सरकार मिलकर कर रही है. पीसी शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा से फोन पर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो पाया.