भोपाल। मुख्यमंत्री कमनाथ ने बिजली चोरी और अघोषित कटौती के मामले में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की स्थिति में सुधार किया जाए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को बैठक भी बुलाई है. बैठक में सीएम कमलनाथ बिजली को लेकर कई निर्देश जारी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों से बिजली कटौती के मामले सामने क्यों आ रहे हैं. इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे बाद कृषि कार्य के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव के पहले भी इस संबंध में कई निर्देश दिए गए थे और कुछ लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
इधर मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मेंटेनेंस का काम सूचना देने के बाद ही किया जाये. गर्मी के मौसम में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर विशेष सावधानी बरती जाए और पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी विद्युत वितरण की समीक्षा करें और जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में उनका निराकरण करें और उसकी रिपोर्ट तैयार करें.