मण्डला। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव मण्डला पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. कांताराव तैयारियों को देखकर संतुष्ट नजर आए.
वीएल कांताराव ने कहा कि पूरे प्रदेश को 96 केंद्रीय रिजर्व फोर्स की कम्पनियों का बल प्राप्त मिलेगा. साथ ही स्टेट आर्म फोर्स की 100 कंपनियां भी लोकसभा चुनाव को शांति से निपटाने के लिए तैयार रहेगी.
प्रदेश के इंदौर और भोपाल में हुई छापे के बारे में बोलते हुए वीएल कांताराव ने कहा कि जिस छापे की बात कर रहे है वो दिल्ली की आयकर विभाग ने की है. दिल्ली आयकर विभाग ने एक रिपोर्ट तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को दे दी है. इसमें आचार संहिता के उल्लंघन की बात ही नहीं उठती है.