सिमडेगा: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के चौथे मैच में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी पूजा गुल बाॅल लगने से घायल हो गई. इलाज के लिए मेडिकल टीम ग्राउंड पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने हॉकी खिलाड़ी को रांची रिम्स रेफर कर दिया है. महिला हॉकी चैंपियनशिप का दूसरा दिन एक हॉकी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं गुजरा. गुरुवार को टूर्नामेंट का चौथा मैच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच हुआ.
मध्य प्रदेश की खिलाड़ी हुई घायल
चौथा मैच एमपी और छत्तिसगढ़ के बीच खेला गया. इस मैच में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी पूजा घायल हो गई. जिसके बाद ग्राउंड पर मेडिकल टीम की पहुंची. हॉकी प्लेयर को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत इलाज किया. लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉकी खिलाड़ी पूजा गुल को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.
दूसरे दिन दागे 59 गोल
हॉकी महाकुंभ के दूसरे दिन कुल छह मैच होने थे, लेकिन पहला मैच मिजोरम की टीम के नहीं आने के कारण रद्द हो गई. इसमें तेलंगाना को वॉक ओवर दे दिया गया. दूसरे मैच में महाराष्ट्र की टीम ने गुजरात को 23-0 से रौंदकर अपना दबदबा बनाया. तीसरा मैच ओडिशा और हिमाचल के बीच हुई, जिसमें ओडिशा ने 12-0 से विजय हासिल कर चैंपियनशिप अपना दबदबा बनाया. चौथा मैच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 4-1 से पराजित किया.
ऐसे तैयार होंगे शिवराज के ओलंपियन! हॉकी प्लेग्राउंड की किल्लत से जूझ रहे सतना के खिलाड़ी
चैंपियनशिप का पांचवा मैच चंडीगढ़ और गोवा के बीच हुआ, जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10-1 से गोवा को शिकस्त दी. जबकि दिन का छठा मैच बिहार और जम्मू-कश्मीर के बीच हुआ, जिसमें बिहार 8-2 से विजयी हुई. इस तरह गुरुवार को मैदान में आज 59 गोल के साथ हॉकी के तमाम मैच रोमांच से भरा रहा. सिमडेगा में 29 अक्टूबर तक चलने वाला टूर्नामेंट हर दिन हॉकी का रंग लोगों के रगों में भरता रहेगा.