ETV Bharat / state

फर्जी ओएसडी बन महिला अधिकारी से ठगी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 6:00 PM IST

भोपाल में ट्रांसफर के नाम पर ठग ने महिला अधिकारी से ओएसडी बनकर 25000 रुपये ठग लिए. इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

bhopal police
भोपाल पुलिस

भोपाल। भीमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला सिवनी जिले की रहने वाली है. ठग ने महिला से 25000 रुपये ठग लिये.

आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
ठग ने मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी के नाम पर धोखाधड़ी की है. आरोपी ने सिवनी की महिला अधिकारी से धोखाधड़ी की है. महिला ने ओएसडी से जाकर अपने ट्रांसफर और पैसे देने की बात कही तो इस मामले का खुलासा हो पाया, जिसके बाद ओएसडी के शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है.

ओएसडी के नाम पर लिए 25000 रुपये
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी बीके श्रीवास्तव ने हबीबगंज थाने में बताया कि सिवनी जिले में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक आरती चोपड़ा ने उन्हें फोन कर पूछा कि उनका ट्रांसफर हो गया है या नहीं. इस विषय पर ओएसडी ने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही ट्रांसफर हो रहे हैं. इस पर पीड़िता आरती ने सारी बात बता दीं कि किस तरह से उसे फोन आया था और उससे ओएसडी बीके श्रीवास्तव के नाम पर 25000 रुपये खाते में जमा करा लिए. इस दौरान ठग ने कहा कि वह बची हुई राशि बाद में लेगा. आरती ने शुक्रवार को 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब महिला ने फोन किया तो फोन बंद जाने लगा.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार

ठगी के बाद आरोपी ने फोन किया बंद
बता दें कि जब आरोपी ने फोन उठाना बंद किया तो पीड़िता ने ओएसडी को फोन कर मामले के विषय में जानकारी ली. ओएसडी ने इस तरह की किसी भी ट्रांजेक्शन की बात को नकार दिया. उसके बाद ओएसडी ने बीती देर रात हबीबगंज थाने में जाकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

भोपाल। भीमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला सिवनी जिले की रहने वाली है. ठग ने महिला से 25000 रुपये ठग लिये.

आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
ठग ने मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी के नाम पर धोखाधड़ी की है. आरोपी ने सिवनी की महिला अधिकारी से धोखाधड़ी की है. महिला ने ओएसडी से जाकर अपने ट्रांसफर और पैसे देने की बात कही तो इस मामले का खुलासा हो पाया, जिसके बाद ओएसडी के शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है.

ओएसडी के नाम पर लिए 25000 रुपये
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी बीके श्रीवास्तव ने हबीबगंज थाने में बताया कि सिवनी जिले में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक आरती चोपड़ा ने उन्हें फोन कर पूछा कि उनका ट्रांसफर हो गया है या नहीं. इस विषय पर ओएसडी ने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही ट्रांसफर हो रहे हैं. इस पर पीड़िता आरती ने सारी बात बता दीं कि किस तरह से उसे फोन आया था और उससे ओएसडी बीके श्रीवास्तव के नाम पर 25000 रुपये खाते में जमा करा लिए. इस दौरान ठग ने कहा कि वह बची हुई राशि बाद में लेगा. आरती ने शुक्रवार को 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब महिला ने फोन किया तो फोन बंद जाने लगा.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार

ठगी के बाद आरोपी ने फोन किया बंद
बता दें कि जब आरोपी ने फोन उठाना बंद किया तो पीड़िता ने ओएसडी को फोन कर मामले के विषय में जानकारी ली. ओएसडी ने इस तरह की किसी भी ट्रांजेक्शन की बात को नकार दिया. उसके बाद ओएसडी ने बीती देर रात हबीबगंज थाने में जाकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.