भोपाल। इस साल का अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण 8 नवंबर को पड़ रहा है. खगोल के जानकारों के अनुसार ये चंद्र ग्रहण अमेरिका कुछ हिस्सों में साफ देखा जा सकता है. पिछले पूर्ण चंद्रग्रहण के लगभग एक साल बाद चंद्रमा को फिर से पृथ्वी की छाया पूरी तरह से ढंकने वाली है. पूर्ण चंद्रग्रहण उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पूर्वी एशिया में 8 नवंबर को दिखाई देगा. जानकारों का कहना है कि पूर्ण चंद्र ग्रहण की अवधि टोटल 86 मिनट तक रहेगी.
ये है टाइमिंग : चंद्र ग्रहण 2022 पूर्णिमा के दिन लगता है. इस बार भी चंद्रग्रहण 2022 पूर्णिमा के दिन मंगलवार को ही है. ज्योतिष के अनुसार चंद्रग्रहण 2022 का स्पर्श काल सायं 5 बजकर 9 मिनट से होगा. मध्य काल शाम 5 बजकर 12 मिनट पर और मोक्ष काल रात्रि 6 बजकर 19 मिनट पर है. भारत में ये चंद्रग्रहण साफ दिखने के कारण अहम माना जा रहा है.
जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा असरः
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण फल कारक होगा. किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन धन व्यय हो सकता है. कारोबार में सफलता दिलाने वाला रहेगा.
वृष राशि (Taurus): इन राशि वालों के लिए मानसिक तनाव वाला हो सकता है. धन नुकसान का योग बन रहा है. दौड़-धूप हो सकती है. पारिवारिक परेशानियां करने वाला हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभकारक नहीं रहेगा. व्यर्थ का विवाद उत्पन्न करने वाला रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहने वाला है. चंद्रमा कर्क राशि के अधिपति हैं.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण उत्तम नहीं रहने वाला है, लेकिन कुछ मामलों में शुभ कारक भी रहेगा.
कन्या राशि (Virgo): चंद्र ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए भी शुभ नहीं रहने वाला है. पारिवारिक परेशानियां हो सकती है. धन हानि की योग बन रहे हैं.
तुला राशि (Libra): तुला राशि में केतु विराजमान हैं, जिसके चलते इन राशि वालों के लिए यह ग्रहण ठीक नहीं रहने वाला है, लेकिन राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लाभ दे सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह ग्रहण ठीक रहेगा. जहां राजनीतिक क्षेत्र में ग्रहण लाभ देने वाला रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि में ग्रहण उथल पुथल मचाने वाला रहेगा. विदेशों में रहने वाले इन राशि वालों के लिए युद्ध और तनाव भरा हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छा प्रभाव देने वाला नहीं है. रोग कारक हो सकता है. पारिवारिक धन हानि वाला रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण परिवारिक परेशानी भरा रहेगा. शारीरिक मानसिक क्षति पहुंचाने वाला रहेगा. चंद्र ग्रहण पद हानी वाला भी रहेगा.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण आर्थिक और धन की दृष्टि से देखें तो बहुत ही अच्छा रहने वाला है. (Chandra Grahan 2022) (Chandra Grahan important this year) (Religious scientific point of view) (Chandra Grahan 2022 timing)