भोपाल। रेड क्रॉस अस्पताल के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने केस जीतने के बाद एक बार फिर चेयरमैन का पदभार संभाला है. 23 फरवरी को राज्यपाल ने चैयरमेन आशुतोष पुरोहित को पॉवरलेस कर दिया था, जिसके बाद जबलपुर उच्च न्यायालय ने उन्हें वापस पद लेने का कल आदेश दे दिया था.
पदभार लेते हुए आशुतोष पुरोहित ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से पद से हटाया गया था, पर उन्होंने फिर से पदभार ग्रहण कर लिया है और रेड क्रॉस अस्पताल में जितनी भी कमियां हैं उन्हें पूरी करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही 23 फरवरी 2019 से लेकर 29 जुलाई 2019 तक जितने भी आदेश अस्पताल में हुए हैं. उन सब को निरस्त कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन फीस भी 100 रुपये कर दी गई थी जो कल से मरीजों से 50 रुपये ही ले जाएगी.
इस दौरान मौजूद जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि आशुतोष पुरोहित पहले भी रेड क्रॉस के चैयरमेन थे, लेकिन भाजपा नेताओं के दवाब के चलते उन्हें हटा दिया गया. पहले इस अस्पताल की स्थिति अच्छी थी पर कुछ समय पहले से अस्पताल के हालात चरमरा गए, पर अब उम्मीद है कि फिर से यहां पर मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.